करौली. जिले के लांगरा गांव के जंगलों में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची लांगरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया और शव के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. प्रारंभिक जांच के बाद खुदकुशी की वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है. पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
लांगरा थाना के एएसआई रामकेश ने बताया कि भीकमपुरा के जंगलों में पेड़ से एक युवक के शव के लटकने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे तो युवक पेड़ से लटका हुआ मिला. युवक की शिनाख्त करने पर पता चला कि वो लांगरा थाने के भीकमपुरा का रहने वाला संजीव (पुत्र-संपतराम, उम्र-25 साल) है. शव को पेड़ से उतरवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. यहां चिकित्सकीय बोर्ड से शव के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.