हिंडौन सिटी (करौली).हिंडौन सिटी में पानी की आपूर्ति ठप होने से जाट की सराय के कोलीपाडा और शीतला कॉलोनी की आक्रोशित महिलाओं ने बुधवार को जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. पार्षद बलवंत बेनीवाल के नेतृत्व में महिलाओं ने महिलाओं ने सहायक अभियंता को चेतावनी दी कि पेयजल समस्या का अगर पांच दिनों के अंदर जल्द समाधान नहीं हुआ तो जलदाय विभाग का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
महिलाओं ने 58 करोड़ रुपये और 24 करोड़ रुपये की स्वीकृत जल योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि अभियंताओं और ठेकेदार के भ्र्ष्टाचार के कारण जलयोजनाएं पूरी तरह ठप हो गई. कॉलोनियों में पानी की आपूर्ति नही हो रही है. इससे पहले भी जलदाय विभाग के अधिकारियों को इस मामले में बताया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. आक्रोशित महिलाओं के मुताबिक अधिकारी और ठेकेदार योजना को ईमानदारी के साथ करते तो शहर में ये हालात पैदा नहीं होते. करोड़ों खर्च के बाद भी शहर पानी की बूंद-बूंद को तरस रहा है.
पढ़ें:पिछली सरकार में बने 30 फीसदी श्रमिक कार्ड फर्जी, वास्तविक रहे वंचित: श्रम राज्य मंत्री