करौली. जिले के श्रीमहावीरजी कस्बे में कोरोनावायरस की बढ़ते प्रकोप के बीच लोगों को पानी की समस्या से भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. समस्या से परेशान महिलाओं ने जलदाय विभाग के अभियंताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. पानी की समस्या के संबंध में कलेक्टर को पत्र भेज समस्या समाधान की मांग की.
महिलाओं ने बताया कि कस्बे में एक माह से पेयजल समस्या बनी हुई है. इस बारे में विभागीय अभियंताओं को भी कई बार अवगत करा दिया है. इसके बाद भी समस्या समाधान की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
ये पढ़ेंःबोर्ड परीक्षा की फेक न्यूज का खंडन, बोर्ड परीक्षाओं को लेकर नहीं हुआ कोई निर्णयः मंत्री डोटासरा
वहीं इस समय कोराना वायरस संक्रमण के फैलने के चलते लॉक डाउन में पानी के टैंकरों को मुंह मांगे पैसे देकर प्यास बुझाने की मजबूरी बन गई है. पेयजल समस्या से परेशान होकर विभागीय अभियंताओं के खिलाफ विरोध जताया गया है. साथ ही जिला कलेक्टर को पत्र भेज समस्या से अवगत कराते हुए शीघ्र समस्या समाधान की मांग की है.
ये पढ़ें-LOCKDOWN: D-MART और BIG BAZAR करेगा डोर-टू-डोर राशन सप्लाई
बता दें कि जलदाय विभाग द्वारा कस्बे के अकबरपुर, नौरंगाबाद, की पेयजल आपूर्ति में से कटौती कर श्रीमहावीरजी की कई कॉलोनियों को कभी कभार ही मात्र 10 से 15 मिनट ही पेयजल सप्लाई की जा रही है. जबकि कस्बे के सभी छह नलकूपों में पानी होने के बाद ही उन्हें विभाग ने नकारा कर दिया है. जिससे कॉलोनियों में पेयजल संकट गहराया हुआ है.