करौली.हिण्डौन सिटी में वन विभाग की टीम पर खनन माफियाओं ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें विभाग के दो कर्मचारी घायल हो गए हैं. वहीं आरोपियों के खिलाफ वन विभाग ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया है.
करौली में वन विभाग की टीम पर धारदार हथियार से हमला हिण्डौन के खैरेटा और मोठीयापुरा में वन क्षेत्र में अवैध खनन की रोकथाम के लिए वन विभाग की टीम द्वारा गस्त की गई. इस दौरान अवैध खनन करते हुए वन विभाग की टीम ने ट्रेक्टर को जब्त कर लिया. टीम द्वारा जब्त ट्रेक्टर को ले जाते समय गांव वालों ने जिला वन अधिकारी की गाड़ी पर हमला कर दिया. हमले में वन विभाग के कर्मचारियों को चोट आई है.
मुख्य वन संरक्षक ओपी गुप्ता ने बताया कि कार्रवाई के दौरान खनन माफियाओं ने वन विभाग की गाड़ी में टक्कर मारने की कोशिश की. जिस पर जिला वन अधिकारी ने सदर थाने में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
वहीं वन क्षेत्र में अवैध खनन माफियाओं पर रोकथाम लगाने व आसपास के क्षेत्र के शांति व्यवस्था कायम करने के लिए वन विभाग और पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला. जिसमें मुख्य वन संरक्षक आरपी गुप्ता और जिला वन अधिकारी श्रवण कुमार रेड्डी शामिल हुए. यह मार्च आठ किलोमीटर के खनन प्रभावी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ प्रशासन पूरी तरह से एक्शन में है. माना जा रहा है कि वन विभाग की टीम पर हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जिला वन अधिकारी श्रवण रेड्डी ने बताया कि कई दिनों से हिण्डौन के खैरेटा क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. जिस पर जिला वन विभाग की टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान एक ट्रैक्टर को अवैध खनन करते मौके से बरामद किया गया. वहीं इस दौरान गांव वालों के साथ मिलकर खनन माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. मामले में सदर थाने में खैरेटा निवासी बबलू, जसवंत, ओमी, जीतू के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.