करौली. सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद जिले में अवैध बजरी खनन का धंधा जोरों से चल रहा है. शुक्रवार को जिला कलेक्टर की कार्रवाई ने इसकी ओर पुष्टी कर दी. जिला कलेक्टर के आदेश पर गंभीरी नदी पर चल रहे अवैध बजरी खनन पर थानाधिकारी ने कार्रवाई की ओर जेसीबी को जब्त कर लिया.
दरअसल, जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया शुक्रवार को श्रीमहावीरजी के उपतहसील के निरीक्षण के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने छत से देखा कि गंभीर नदी पर कुछ लोग अवैध बजरी खनन कर रहे तो इस पर जिला कलेक्टर ने श्रीमहावीरजी के थानाधिकारी देवेंद्र कुमार शर्मा को दूरभाष पर इसकी सूचना दी.
कलेक्टर के निर्देश पर थानाधिकारी ने कार्यवाही करते हुए जेसीबी को मौके पर जप्त कर लिया गया है. कलेक्टर ने बताया की जिले में सपोटरा और गंभीर नदी में किसी भी हालत में अवैध बजरी खनन नहीं हो. इसके लिए अन्य क्षेत्रों से अवैध खनन और परिवहन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं.
करौली: उपतहसील के निरीक्षण के दौरान छत से कलेक्टर ने देखा कुछ ऐसा जिस पर तुरंत लिया एक्शन - जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया
कलेक्टर के निर्देश पर थानाधिकारी ने कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी खनन कर रहे व्यक्ति की जेसीबी जप्त कर ली. जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया ने दरअसल, गंभीर नदी पर बजरी खनन करते हुए कुछ लोगों को देखा उसके बाद यह एक्शन लिया.
कलेक्टर की कार्रवाई में जेसीबी जप्त
आपको बता दें कि जिले में अवैध बजरी खनन का धंधा दोबारा से जोर पकड़ने लगा है. चालक जिले के वैकल्पिक रास्तों से होकर अवैध बजरी खनन के धंधे को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं.