करौली.जिले में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कोरोना के बचाव के संबंध में जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने गुरुवार को जिले के समस्त होटल संचालकों से राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड-19 के तहत नई गाईडलाईन की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है.
जिला कलेक्टर ने बैठक में कहा कि नई गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर होटल संचालकों के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई करने, नहीं मानने पर होटल सीज करने के भी निर्देश संबंधित उपखंड अधिकारी को दिए.
इसके अलावा उन्होंने होटल संचालकों से कहा कि लोगों को प्रेरित करें कि मास्क लगाये, दो गज की दूरी बनाए रखे भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचे वैक्सीन लगवाये जिससे कि कोरोना जिले में नही फैले. उन्होंने आमजन से अपील कि इस महामारी से बचने के लिये सरकार की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन का पालना करें, जिससे स्वंय और अपने परिवार को सुरक्षित बचाया जा सकें.