राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

होटल संचालकों और आमजन को दिए कलेक्टर ने कोरोना की नई गाइडलाइन की पालना के निर्देश

राजस्थान में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं करौली में गुरुवार को जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जिले के समस्त होटल संचालकों से राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड-19 के तहत नई गाईडलाईन की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है.

करौली की ताजा हिंदी खबरें, Corona cases in Rajasthan
होटल संचालकों और आमजन को दिए कलेक्टर ने कोरोना की नई गाइडलाइन की पालना के निर्देश

By

Published : Apr 15, 2021, 9:17 PM IST

करौली.जिले में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कोरोना के बचाव के संबंध में जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने गुरुवार को जिले के समस्त होटल संचालकों से राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड-19 के तहत नई गाईडलाईन की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है.

जिला कलेक्टर ने बैठक में कहा कि नई गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर होटल संचालकों के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई करने, नहीं मानने पर होटल सीज करने के भी निर्देश संबंधित उपखंड अधिकारी को दिए.

इसके अलावा उन्होंने होटल संचालकों से कहा कि लोगों को प्रेरित करें कि मास्क लगाये, दो गज की दूरी बनाए रखे भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचे वैक्सीन लगवाये जिससे कि कोरोना जिले में नही फैले. उन्होंने आमजन से अपील कि इस महामारी से बचने के लिये सरकार की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन का पालना करें, जिससे स्वंय और अपने परिवार को सुरक्षित बचाया जा सकें.

बैठक में उन्होंने सभी से 45 से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित करने पर भी बल दिया गया, जिससे की अधिक से अधिक वैक्सीनेशन हो व कोविड से बचाव हो. बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, उपखंड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार, होटल संचालकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

पढ़ें-हरिद्वार महाकुंभ में महामंडलेश्वर की कोरोना से मौत

बता दें कि करौली जिले में इन दिनों कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. हर रोज नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. आमजन की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वहीं राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करवाने को लेकर जिला प्रशासन बैठक लेकर निर्देश जारी कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details