करौली.टोडाभीम उपखंड अंतर्गत ग्राम जैसनी निवासी एक मजदूर रामवीर जाटव पुत्र रामदयाल जाटव की उत्तर प्रदेश के नोएडा में हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों और ग्रामीणों ने शव को रखकर प्रदर्शन किया. पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने की मांग की. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मृतक के परिजन और ग्रामीण धरना प्रदर्शन के लिए मृतक के शव को लेकर अपने गांव जैसनी से उपखंड मुख्यालय के लिए रवाना हुए, जिसकी भनक पुलिस प्रशासन को लग गई.
आनन-फानन में पुलिस थाना अधिकारी रामरूप मीना मय पुलिस जाब्ते के वहां पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर वापस उनके गांव भिजवा दिया. लेकिन परिजनों और ग्रामीणों ने मृतक की हत्या का अंदेशा जताते हुए शव का दाह संस्कार करने से इनकार कर दिया. इसके बाद सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद, एसडीएम दुर्गा प्रसाद मीणा, हिंडोन थानाधिकारी, बालघाट, नादौती, गढ़मोरा और श्री महावीरजी थानाधिकारी मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को समझाया. अपनी समस्याओं को लिखकर देने के लिए कहा.
यह भी पढ़ें:श्रीगंगानगर : नहरबंदी के दौरान बंद पड़े कार्य को शुरू करवाने की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन
इसके पश्चात परिजनों और ग्रामीणों के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने और दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने की मांग करते हुए प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने, अपराधियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करने, पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने और परिवार को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने की मांग की गई.