करौली.कोरोना वायरस के दिनों दिन बढ़ते संक्रमण के बीच अब प्रशासन, जनप्रतिनिधि और आमजन बचाव के लिए आगे आने लगे हैं. इसी कड़ी में करौली के मंडरायल कस्बे में गुरुवार को सरपंच शिवचरण जाटव ने मशीन से सोडियम हाइपोक्लोराइड का गली- मोहल्लो में छिड़काव किया. वहीं एसडीएम हेमराज गुर्जर विकास अधिकारी कन्हैया लाल वर्मा स्वयं मौजूद रहकर मुख्य सड़क मार्ग सहित सार्वजनिक स्थानों, दफ्तरों में खड़े होकर हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर इलाके को सैनिटाइज करा रहे हैं. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जाए.
एसडीएम हेमराज गुर्जर ने बताया कि विश्वव्यापी महामारी घोषित हो चुका कोरोना वायरस का संक्रमण प्रदेश में भी दिनों दिन रफ्तार के साथ बढ़ता ही जा रहा है. जिसके अंतर्गत लॉकडाउन को तो सफल बनाया ही जा रहा है. साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए प्रतिदिन हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके अलावा राजस्थान, मध्यप्रदेश की सीमा को भी सील कर दिया गया है. वहां पर पुलिस के जवान भी तैनात कर दिए गए हैं. आवागमन के सभी मार्ग भी बंद कर दिए गए हैं. अति आवश्यक होने पर स्क्रीनिंग कर ही लोगों को आने दिया जा रहा है.