करौली. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने जिला कारागृह का मासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान सचिव को एक नवीन बंदी की ओर से अपनी पैरवी के लिए अधिवक्ता नहीं होने की समस्या रखी गई. जिस पर सचिव ने शीघ्र ही अधिवक्ता नियुक्त कराने का बंदी को भरोसा दिया. वहीं अधिकारियों को आवश्यक-दिशा निर्देश दिए.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेखा यादव ने बताया कि जिला कारागृह का मासिक निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण के दौरान कारागृह मे भोजन तैयार हो रहा था. जिसकी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने उचित गुणवत्ता और मात्रा की जांच की गई है. निरीक्षण के दौरान जेल मे 144 बंदी निरुद्ध पाए गए.
यह भी पढ़ें.बूंदी पहुंचे ओम बिरला, कहा- हाड़ौती की ऐतिहासिक नगरी है बूंदी...विरासत को संवारा जाएगा
सचिव ने जेल मे बंद बंदियों से उनकी समस्याओं भोजन व्यवस्था के बारे मे वार्ता कर जानकारी ली. इस दौरान सचिव ने बंदियों को उनकी मिलने वाली सुविधाओं के बारे मे विस्तार से जानकारी दी. सचिव ने बताया की निरीक्षण के दौरान एक नवीन बंदी ने अपना अधिवक्ता नहीं होने की समस्या रखी. जिसके लिए कारागृह अधीक्षक को तुरंत विधिक सहायता से अधिवक्ता नियुक्त कराने के लिए विधिक सहायता का आवेदन भरवाया गया. जेल स्टाफ और बंदियों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जानकारी देने के साथ कोरोना गाईडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए.