राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: पक्षियों के लिए परिंडा लगा रहे शिक्षक, ममता मीना ने लगाए 300 परिंडे - प्रधानाचार्या ममता मीना

करौली के मासलपुर तहसील स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चैनपुर की प्रधानाचार्या लॉकडाउन के बीच लगातार लोगों के साथ पक्षियों के लिए भी पानी और दाने की व्यवस्था कर रही है. उन्होंने अबतक 300 से अधिक परिण्डे लगाए है. साथ ही लोगों को भी इसमें पानी डालने के लिए प्रेरित कर रहीं है.

चैनपुर में पक्षियों के लिए परिण्डे, karauli news, rajasthan news, Parinda for birds in chainpur
प्रधानाचार्या लगा रहीं परिण्डे

By

Published : Apr 28, 2020, 7:18 PM IST

करौली. कोरोना संकट के दौरान जिले के मासलपुर तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चैनपुर की प्रधानाचार्या ममता मीना खाद्य समस्या से जूझ रहे असहायों और जरूरतमंदों को रसद सामग्री वितरण करवा रहीं है. इसके साथ साथ बेजुबान पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने का कार्य भी कर रही है. प्रधानाचार्या पिछले एक महीने से बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगने का सतत अभियान चला रही है.

प्रधानाचार्य ने चैनपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के प्रत्येक जरूरतमंद परिवार पर नजर रखी है. इसके साथ ही पक्षियों के लिए लोगों को परिण्डे उपलब्ध करा रही है. इस दौरान परिण्डों को लगाने के बाद उनमें नियमित पानी भरने के लिए लोगों को प्ररित कर रहीं है.

ये पढ़ें:अगर कोरोना मरीज की आरबीसी डैमेज होती है...तो प्लाज्मा थेरेपी के जरिए कर सकते हैं ठीकः डॉ. राजन नंदा

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चैनपुर में प्रधानाचार्या ममता मीना ने बताया कि, उनके पति दिनेश कुमार मीना भी राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मासलपुर में प्रधानाचार्य है. कोरोना संकट के दौरान लोगों की मदद करने के लिए दोनों अपने 2 साल की बेटी को रिश्तेदार के यहां पर छोडकर निकलते है. दिनभर असहायों और जरूरतमंदों को चिन्हित करने के साथ उन्हें हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे है. इसके साथ ही वे पक्षियों के लिए पेयजल की व्यवस्था भी करें हैं. इसके लिए उन्होंने लिए अब तक 300 से ज्यादा परिण्डे लगाए गए है. इस दौरान परिण्डों में नियमित पानी भरने के लिए स्थानीय लोगों को प्रेरित भी कर रहीं है. परिण्डों में नियमित पानी भरने का संकल्प दिलावा रहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details