करौली.करौली में सोमवार को कोविड हेल्थ असिस्टेंट एवं कोविड हेल्थ कंसलटेंट की होने वाली भर्ती प्रक्रिया को आगामी समय के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने प्रेस रिपोर्ट जारी कर अभ्यार्थियों से दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित नहीं होने की अपील की है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र मीणा ने बताया कि 7 जून को टाउन हॉल करौली में होने वाली कोविड हेल्थ कंसल्टेंट एवं कोविड हेल्थ असिस्टेंट की भर्ती प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है. उक्त भर्ती प्रक्रिया 10 जून को होना संभावित है. इसलिए भर्ती प्रक्रिया व दस्तावेज सत्यापन के संबंध में कोई भी अभ्यर्थी 7 जून को टाउन हॉल करौली में उपस्थित नहीं होवे. इसकी सूचना मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने जिला कलेक्टर, सयुंक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी सही संबंधित विभाग को भी भेजी दी है.