करौली. ईद के मौके पर मुस्लिम समाज ढिंढोरा कोरोना संकट की इस घड़ी में गरीब असहायों की मदद के लिए आगे आए है. इस दौरान उन्होंने मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए राशन किटो का वितरण किया. राशन किटो का वितरण जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव और एसपी अनिल कुमार की मौजूदगी में किया गया. इस दौरान कलेक्टर एसपी ने सभी को ईद की मुबारकबाद भी दी.
कोरोना काल में राशन का वितरण मुस्लिम समाज ढिंढोरा द्वारा ईद के अवसर पर आयोजित राशन किट वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते सावधानी बरतने से ही आने वाला कल अच्छा होगा.
पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट से 13 शहरों के लिए शुरू हुईं 20 फ्लाइटें
उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज प्रातःकाल चीटियों, पशु-पक्षियों को दाना डाला करते थे. उसी प्रकार ढिंढोरा ने आपसी भाईचारे के साथ मन में किसी भी प्रकार का मतभेद नहीं रखते हुए इंसानियत की जो मिसाल पेश की है, वह अनूठी है.
उन्होंने इस अवसर पर 110 से अधिक विधवा, जरूरतमंद और असहाय को राशन किटों का वितरण किया और कहा कि आपसी भाईचारा और आपसी सौहार्द करौली जिले में देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और गुजरात के अहमदाबाद से श्रमिक आ रहे हैं. उन्हे क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. इस सबंध में क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों के बाहर देखे जाने पर कन्ट्रोल रूम को सूचना दें.
इसके अतिरिक्त कोरोना बचाव के संबंध में जारी किए गए दिशा-निर्देश की पालना करते हुए सभी अपने परिवारों को स्वस्थ्य बनाए रखें और नियमों की पालना करने के लिए एक दूसरे को जागरूक करते रहें.
पढ़ेंःवसुंधरा सरकार का ड्रीम पोजेक्ट द्रव्यवती नदी का हाल-बेहाल, काम बंद होने से जम हो रहा काई और कचरा
उन्होंने सभी को ईद की मुबारकबाद भी दी. एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में इसी प्रकार और एक-दूसरों की मदद करते रहें और आपसी समन्वयता से रहे. इस अवसर पर नायब तहसीलदार केसरी सिंह मीना, मुफ्ती खलील, नकीश भाई, हसमुद्दीन कुरैशी, हाजी अब्दुल रहमान सहित अन्य लोग मौजूद रहें.
भामाशाहों का किया सम्मान
जरुरतमंदों को राशन किट का वितरण जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी हिंडौन सिटी में कोरोना महामारी के दौरान मुस्लिम मुसाफिर खाना हिंडौन में प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. साथ ही ईद की मुबारकबाद दी. इसके अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सभी को मास्क का उपयोग करने, हाथों को सैनेटाइज करने, साफ सफाई रखने सहित अन्य नियमों का पालन करने की अपील की.
इसके साथ ही उन्होने कहा कि हमारे देश में विभिन्न संस्कृति और विभिन्न धर्मो के लोग है, लेकिन सभी लोग एक-दूसरे के मदद करते हुए कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट हो गए है. यह आपसी भाईचारे की एक अनूठी मिसाल है.
जिला कलक्टर की अपील से प्रेरित होकर किया आर्थिक सहयोग
कोरोना वायररस संक्रमण के चलते लॉकडाउन की इस स्थिति में गरीब और असहायों की मदद करने के लिए ढिढोंरा निवासी अशोक कुमार अग्रवाल ने 11 हजार की राशि का चैक जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को सौंपा. इसी प्रकार मुस्ताक खान ने भी 51 सौ की सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए चेक जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को सौपा.
पढ़ेंः लोगों को लूटो, राजनीति करो...लेकिन भूखे मर रहे इन लोगों के साथ ज्यादती मत करो...मदन दिलावर ने गहलोत पर साधा निशाना
इसी प्रकार मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी द्वारा 11 हजार रूपये की राशि का चेक जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को सौंपा. जिला कलेक्टर ने इस सराहनीय कार्य के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया.