राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसान महापंचायत को राकेश टिकैत ने किया संबोधित, कहा- किसान आंदोलन को हाली और पाली ही चलाएंगे - Kisan Mahapanchayat in Karauli

करौली में गुरुवार को किसान आंदोलन के समर्थन में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत को संबोधित करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन को हाली और पाली ही चलाएंगे.

Farmer leader Rakesh Tikait,   Kisan Mahapanchayat in Karauli
किसान नेता राकेश टिकैत

By

Published : Feb 25, 2021, 7:38 PM IST

Updated : Feb 25, 2021, 7:50 PM IST

करौली.जिले के टोडाभीम उपखंड अंतर्गत करीरी गांव में गुरुवार को कृषि कानून के विरोध और किसान आंदोलन के समर्थन में विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. किसान महापंचायत को किसान नेता राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव ने संबोधित किया.

किसान आंदोलन को हाली और पाली ही चलाएंगे

पढ़ें- किसान सम्मेलन में अगर सचिन पायलट को बुलाया गया होगा तो वे जरूर जाएंगे: वेद सोलंकी

टोडाभीम में आयोजित किसान महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत खुली कार में सवार होकर मंच पर पहुंचे. इस दौरान लोगों ने टिकैत का 101 फीट का साफा पहना कर और हल भेंट कर स्वागत किया. सभा को संबोधित करते हुए टिकैत ने मोदी सरकार पर किसानों की अनदेखी के आरोप लगाए. उन्होंने तीनों कृषि कानून वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य तय नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी.

किसान महापंचायत का राजनीतिक दल से कोई वास्ता नहीं है

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन को हाली (हल चलाने वाला) और पाली (पशु चराने वाला) ही चलाएंगे. उन्होंने कहा कि 24 मार्च तक विभिन्न स्थानों पर सभाओं के संबोधन का कार्यक्रम है. इसके बाद असम, कर्नाटक और अन्य राज्यों में भी जाएंगे और आंदोलन चलाएंगे. उन्होंने कहा कि इससे किसी भी राजनीतिक दल का कोई वास्ता नहीं है. टिकैत ने लंबे समय तक चलने वाले आंदोलन के लिए तैयार रहने और दिल्ली कूच की घोषणा पर ट्रैक्टर लेकर आने की भी अपील की.

प्रत्येक घर से एक सदस्य को भेजने की अपील

सभा को संबोधित करते हुए योगेंद्र यादव ने सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य वापसी की मांग की. साथ ही सभा में मौजूद लोगों से शाहजहांपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में प्रत्येक घर से एक सदस्य को भेजने की भी अपील की.

Last Updated : Feb 25, 2021, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details