करौली.शहर में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 75वीं जंयती को सद्भावना दिवस और अक्षय उर्जा दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान रैली, संगोष्टी, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता, का आयोजन किया गया.जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 75वीं जंयती सद्भावना दिवस और अक्षय उर्जा दिवस के रूप में मनाया गया.
इस दौरान शहर के नगाडखाने दरवाजे से अक्षय उर्जा रैली का आयोजन हुआ. रैली को जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. रैली में जिला कलेक्टर सहित जिला स्तरीय अधिकारी मोजूद रहे. रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होकर स्वतंत्रता सैनानी चिरंजी लाल शर्मा रा.उ.मा.विद्यायल में सम्पन्न हुआ.
रैली के बाद चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विधार्थियों को सम्मानित किया गया.
ये पढ़ें:वन होगा तो विकास होगा, वन होगा तो जल होगा और जल होगा तो जीवन होगा : नन्नुमल पहाड़िया
जिला कलेक्टर सद्भावना प्रतिज्ञा
राजीव गांधी जयंती के अवसर पर जिला कलेक्टर नन्नुमल पहाडिया ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सद्भावना प्रतिज्ञा दिलाई. कलेक्टर ने जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सदभावना के लिये कार्य करने की प्रतिज्ञा दिलाई.
राजकीय महाविद्यालय मे हुआ सगोष्टी का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय करौली में संचालित राजीव गांधी स्टडी सर्किल करौली के तत्वाधान में संगोष्टी का किया गया. पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जन्म जयंती वर्ष पर आधुनिक भारत और राजीव गांधी विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई. इस दौरान वक्ताओं ने राजीव गांधी के आदर्श व्यक्तिगत पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राजीव गांधी संचार क्रांति के जनक थे. उन्होंने हमारे देश मे नब्बे के दशक में कंप्यूटर एवं संचार क्रांति का पर्दापन कर दिया. इस अवसर पर व्याख्याता नत्थू सिंह राजावत कल्याण लाल मीणा सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहें.