करौली.जिले के सपोटरा की ग्राम पंचायत बुकना में दबंगों द्वारा पेट्रोल छिड़ककर राधा गोपाल मंदिर के पुजारी बाबू वैष्णव को जला दिया गया था. पुजारी की उपचार के दौरान मौत हो गई. इसके बाद पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और गुस्साए ग्रामीणों ने धरना दे दिया.
इस बवाल के बाद जिला प्रशासन की ओर से की गई समझौता वार्ता के बाद धरना समाप्त हो गया और मृतक बाबू पुजारी के शव का 48 घंटे बाद अंतिम संस्कार किया गया. मृतक बाबू पुजारी का हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार हुआ. इस दौरान पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा. अंतिम संस्कार में ग्रामीण उमड़ पड़े.
पढ़ें-पुजारी हत्याकांडः पीड़ित परिवार का धरना खत्म, 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद और एक सदस्य को मिलेगी नौकरी
बता दें कि बुकना गांव में पिछले 2 दिनों से चूल्हे नहीं जले थे और गांव में शोक की लहर छाई हुई थी. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा सहित भाजपा मुख्यालय से गठित किए गए जांच दल के धरना स्थल पर पहुंचने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग पर अड़ जाने के कारण प्रशासन को आखिर पीड़ित परिवार की मांग माननी पड़ी. वहीं, ईटीवी भारत की टीम ने जब पीड़ित परिवार के परिजनों से बात की तो उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने जो न्याय किया है हम उस फैसले से संतुष्ट हैं.