करौली.सवाई माधोपुर जिले से रवाना हुई बीजेपी की पहली परिवर्तन यात्रा सोमवार को करौली विधानसभा क्षेत्र पहुंची. यहां आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किया. राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने मीडिया से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी सनातन धर्म विरोधी है. वो सनातन धर्म को नष्ट करना चाहती है, जबकि भाजपा सनातन धर्म की रक्षा करना चाहती है.
कांग्रेस देश को गर्त में डालना चाहती है : उन्होंने कहा कि राजस्थान में लड़ाई सिर्फ दो बातों की है, अराजकता और कानून के राज की. राजस्थान में अराजकता फैली हुई है जबकि भाजपा राजस्थान में कानून का राज चाहती है. कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है जबकि भाजपा संतुष्टिकरण की राजनीति चाहती है. राजस्थान में कांग्रेस सिर्फ एक वर्ग का भला चाहती है, लेकिन भाजपा सबके संतुष्टिकरण पर विश्वास रखती है. कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाकर देश को गर्त में डालना चाहती है, जबकि भाजपा पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व गुरु बनाना चाहती है.
पढ़ें. Rajasthan Assembly Election 2023 : प्रधान से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने गोविंद सिंह डोटासरा के सामने हैं ये बड़ी चुनौतियां
करौली में भाजपा का कमल खिलेगा : उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तो सोच रखा है कि एक बार कांग्रेस की सरकार फिर भाजपा की सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार खुद चार्ज ले लेते हैं फिर भाजपा को चार्ज दे देते हैं. इससे तय है कि इस बार पीएम मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी. करौली में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान काफी उत्साह नजर आया. जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया है. इससे साफ जाहिर होता है कि करौली की चारों विधानसभा सीटों पर भाजपा का कमल खिलेगा.
पेपर लीक होना आम बात :भाजपा राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने कहा कि राजस्थान परिवर्तन चाहता है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये सरकार महिला विरोधी है, किसान विरोधी है, युवा विरोधी है. जनता इस सरकार में त्राहिमाम कर रही है. वहीं, जनसभा के दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि राजस्थान में पेपर लीक होना आम बात है. यहां रोज बालिकाओं के साथ रेप की घटनाएं हो रही हैं. दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं. यहां जंगल राज और गुंडाराज पनप रहा है. कानून व्यवस्था फेल है.
करौली पहुंचने पर परिवर्तन यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. इस दौरान शहर के मुंशी त्रिलोक चन्द्र माथुर स्टेडियम में आमसभा का आयोजन रखा गया. इस दौरान भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, करौली-धौलपुर सांसद डॉक्टर मनोज राजोरिया राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी सहित अन्य मौजूद रहे.