राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सर्राफा व्यापारी से रिवाल्वर की नोंक पर हुई लूट की वारदात का विरोध, व्यापारियों ने बाजार बंद कर किया धरना-प्रदर्शन

करौली के टोडाभीम कस्बे में शुक्रवार की शाम एक सर्राफा व्यापारी के साथ रिवाल्वर की नोंक पर हुई लूट की घटना के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद रखकर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान लोगों की ओर से पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली के खिलाफ विरोध जताया गया. साथ ही पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की गई.

karauli news, करौली सर्राफा व्यापारी से लूट, करौली में लूट का मामला, करौली में व्यापारियों का प्रदर्शन

By

Published : Nov 11, 2019, 6:58 AM IST

करौली. जिले के टोडाभीम कस्बे में शुक्रवार की शाम एक सर्राफा व्यापारी के साथ रिवाल्वर की नोंक पर लूट की घटना के विरोध में रविवार को कस्बे के सभी व्यापारियों ने बाजार बंद रखकर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की गई.

सर्राफा व्यापारी से रिवाल्वर की नोंक पर हुई लूट की घटना का विरोध

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को टोडाभीम कस्बे के पावर हॉउस के पास एक सर्राफा व्यापारी से दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लुटेरों की ओर से रिवाल्वर की नोंक पर 3 लाख रूपये के जेवरात और नकदी से भरे बैग को छीनकर कर ले जाने का मामला सामने आया था.

धरना प्रदर्शन के दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली के खिलाफ विरोध जताया. साथ ही आये दिन कस्बे में होने वाली चोरी और आपराधिक घटनाओं को लेकर नाराजगी भी जाहिर की. वहीं इस दौरान कस्बे के व्यापारियों सहित सभी दुकानदारो ने भी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे.

पढ़ेंः जयपुर : ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, तो वहीं हरमाड़ा में मिला नवजात का कटा हुआ सर

व्यापारियों ने कहा की कस्बे में इसी प्रकार की एक वारदात लगभग 9 माह पूर्व पाडला रोड पर स्थित एक किराना व्यापारी के साथ कपड़ा मंडी में हुई थी. जिसमें लुटेरे ढाई लाख रूपये व्यापारी से लूट कर ले गये थे. साथ ही व्यापारी के पुत्र पर कट्टे से फायर कर उसे जख्मी भी कर दिया था.

बता दें कि शुक्रवार को हुई घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने उन्हीं आरोपियों का हाथ होने का संदेह जताया है. उक्त घटना की रिपोर्ट व्यापारी भगवान सहाय पुत्र घनश्याम मुनीम की ओर से शनिवार को पुलिस थाने में दर्ज करवा दी गई है. वहीं व्यापारियों ने जल्द ही लूटोरो को गिरफ्तार करने की मांग की है.

पढ़ेंः परिवहन विभाग में अटकी पदोन्नतियां, प्रस्ताव तैयार होने बाद भी नहीं भेजा गया RPSC को पत्र

पुलिस उपाधीक्षक झाबर मल का कहना है की पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश में जुट गयी है. पुलिस की ओर से अलग-अलग टीम गठित कर दबिश दी जा रही है. साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों पर भी नजर बनाये हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details