राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस कर्मियों ने मनाई होली, एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर दी होली की शुभकामनाएं

हमेशा आमजन की सुरक्षा में तैनात रहने वाली पुलिस ने बुधवार को भाई-दूज के दिन अपनी होली मनाई. जिले के पुलिस कर्मियों की ओर से थानों और पुलिस लाइन में होली का आयोजन किया गया.

पुलिस ने मनाई होली, Police celebrated Holi
पुलिस कर्मियों ने मनाई होली

By

Published : Mar 11, 2020, 3:09 PM IST

करौली. होली के चलते मंगलवार को पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम बनाए रखने में जुटी थी. वहीं अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए पुलिस के जवान होली नहीं खेल पाए. जिसके बाद बुधवार को पुलिस के जवानों ने पुलिस लाइन में जमकर होली खेली.

पुलिस कर्मियों ने आज मनाई होली

इस दौरान जिले के सपोटरा, मंडरायल, टोडाभीम, महावीर जी, नादोती, हिंडौन सिटी, सहित करौली के थानों और पुलिस लाइन में होली का आयोजन किया गया. बैंड और डीजे कि धुन पर पुलिसकर्मियों ने जमकर रंग, अबीर और गुलाल लगाकर, एक दूसरे को होली की बधाई दी.

पढ़ें:MP कांग्रेस के विधायकों के लिए जयपुर के इस रिसोर्ट में बुक हुए 50 कमरे

जिला मुख्यालय पर सुबह पुलिसकर्मियों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एक दूसरे को गुलाल लगाया और एक दूसरे को बधाई दी. इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि होली हंसी और खुशी से मनाने वाला पर्व है. हम सबने आज होली खेलकर एक दूसरे को रंग लगाया और भाईचारे की कामना की. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने जमकर रंग गुलाल से होली खेली और धमाल मचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details