राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः आमजन के बीच जाकर की लॉकडाउन का पालन करने की अपील - karauli news

करौली में लॉक डाउन के दौरान भी लोग घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे है. ऐसे में पुलिस ने आमजन के बीच जाकर घरों में रहने की अपील की है. साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक किया.

plice appealed for lockdown in karauli, लॉक डाउन पालना की अपील
लोगों को समझाइश देती पुलिस

By

Published : Mar 31, 2020, 9:14 PM IST

करौली. कोरोना वायरस संक्रमण को रोकथाम के लिए भारत में लॉक डाउन घोषित है. ऐसे में संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य पुलिस के अधिकारी औक जवान जगह -जगह लोगों को लॉक डाउन का पालन करने, और बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलने की नसीहत देते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस ने जिले की विभिन्न सीमाओं पर बैरिकेट्स लगाकर वाहनों का आवागमन भी बंद कर दिया है. वहीं शहरों में बाइक पर भी लोगों को निकलने नहीं दिया जा रहा है.

लोगों को समझाइश देती पुलिस

ये पढ़ेंःकोरोना खौफ के बीच निगम का 'जानलेवा' छिड़काव, बच्चों तक को केमिकल से नहलाया

पुलिसकर्मियों ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए भारत में लॉक डाउन किया गया है. लेकिन पुलिस के बार-बार सख्त निर्देश देने के बाद भी लोग ना तो सोशल डिस्टेसिंग की पालना कर रहे है. ऐसे में पुलिस लोगों के घर घर जाकर समझाइश कर रही है कि लॉक डाउन के नियमों का पालन करें. पुलिस ने लोगों को नसीहत देते हुए कहा कि बेमतलब सड़कों पर ना निकले, नहीं तो अब सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गरीब, निराश्रित लोगों को घर बैठे राशन के पेकेट पहुंचाने के लिए जिले के कई भामाशाह आगे आकर इस कार्य में लगे हुए है.

ये पढ़ेंःऐसे भागेगा CORONA : ग्रामीणों ने उठाया 'लठ', बॉर्डर पर टांगा बैनर- बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी

बता दें कि देश दुनिया के लिए खतरा बन चुका कोरोनावायरस का संक्रमण राजस्थान में भी अपना पैर पसार चुका है. प्रदेश में अब तक 90 से ऊपर लोग इस संक्रमण की गिरफ्त में आ चुके हैं. राजस्थान को भी लॉक डाउन किया गया है. फिर भी लोग घरों के बाहर बगैर आवश्यक कार्य के घूमते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिसकर्मियों ने लोगों के बीच जाकर घरों में रहने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details