हिण्डौन सिटी. राज्य सरकार की शहरी पेयजल पुनर्भरण योजना के तहत शहर में नवीन पाइप लाइन बिछाने के तहत संवेदक के कार्मिकों की ओर से अनियमिताएं बरती जा रही है. नगर परिषद द्वारा निर्मित सीसी सड़को को खोदकर उनमें पाइप लाइन डालने के बाद केवल मिट्टी व पत्थरो से गड्ढों को भरा जा रहा है.
पाइपलाइन बिछाने के लिए खोद डाली सड़कें, भरने के लिए डाली जा रही केवल मिट्टी - pipeline
करौली जिले के हिंडौन सिटी में शहरी पेयजल पुनर्भरण योजना ते तहत बिछाए जा रहे नवीन पाइप लाइन के कार्य में अनियमितता बरतने के आरोप लोगों ने लगाए हैं. लोगों का आरोप है कि पाइपलाइन के लिए सड़कें खोदी जा रही हैं लेकिन उन गड्ढों को केवल मिट्टी से ही भरा जा रहा है. शिकायतकर्ताओं ने कार्य को दुरुस्त करने की मांग की है...
जिससे बारिश होने के साथ ही जलभराव ओर फिसलन की समस्या बनी हुई है. इसी के साथ शहर के चौबे पाड़ा में बुधवार को जेसीबी से खुदाई करते वक्त एक मकान की नींव व विद्युत पोल की सतही जमीन को खोद कर खोखला कर दिया. जिसके कारण हादसे का अंदेशा बना हुआ है. लोगों का आरोप है कि इस मामले में कॉलोनीवासियों की ओर से जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को दूरभाष पर सूचना देने का प्रयास किया, लेकिन विभागीय अधिकारी ने समस्याए नहीं सुनी. उन्होंने कहा कि शहर के कई वार्डो में पाइप लाइन बिछाने के बाद मिट्टी से ढंकाव किए गए मार्गों की दुर्दशा बनी हुई है.
स्थनीय निवासी के के सिंह ने बताया कि शहर में जलदाय विभाग द्वारा पानी की पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है. जिसमें विभागीय कर्मचारियों द्वारा अनिमितता बरती जा रही है. पाइप लाइन डालने के बाद सही ढंग से गड्ढों को नही भरा जा रहा. जिससे बरसात में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. लोगों ने गड्ढों को सही ढंग से भरकर रास्तों को दुरुस्त करने की मांग की है.