राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अनूठी पहल : दिव्यांग गौशाला में जाकर मनाया दीपावली का त्योहार

करौली में दीपावली के त्योहार पर गौ सेवकों ने दिव्यांग गौशाला में गायों की पूजा-अर्चना की. करौली का यह गौशाला दिव्यांग गायों की सेवा और देखरेख बड़ी आस्था के साथ करता है.

karauli hindi news, divyang gaushala दिव्यांग गौशाला, करौली में दीपावली

By

Published : Oct 27, 2019, 9:03 PM IST

करौली. जिले के हरिओम श्री राधे दिव्यांग गौशाला में दीपावली के त्योहार के अवसर पर गौ सेवकों ने बड़ी आस्था के साथ दीपोत्सव का आयोजन किया. साथ ही लोगों ने गायों को चारा, अनाज और रुपए देकर गायों की सेवा की.

यह गोशाला मंडरायल कस्बे के अंतर्गत खाडेपुरा के पास चंबल के बीहड़ों में स्थित है. जहां दीपावली के त्योहार के अवसर पर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलोर सहित कस्बे के लोगों ने पहुंचकर दिव्यांग गायों की पूजा की. दरअसल दिव्यांग गौशाला में 100 गायें हैं. और ये सभी गायें पूर्ण रुप से विकलांग हैं. उनमें से 40 गाय अंधी हैं.

करौली में गौ सेवकों ने गाय सेवा कर दीपावली मनाई

ऐसे में लोगों ने बड़ी आस्था के साथ हर साल की भांति इस साल भी दिव्यांग गौशाला पहुंचकर दीपोत्सव का आयोजन किया. साथ ही दिव्यांग गायों की पूजा कर त्योहार मनाया. वहीं लोगों ने गायों के लिए घास, चारा, अनाज और रुपए दान देकर भी गायों की सेवा की.

यह भी पढ़ें. दीपावली के अवसर पर प्रसिद्ध मदनमोहन जी मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

गौशाला के राजू सिंह ने बताया की दिव्यांग गौशाला में गायों की देखरेख बड़ी आस्था और भावना के साथ की जाती है. अब गौशाला के लिए धीरे-धीरे लोगों का सहयोग मिलने लगा है. इलाके में कहीं पर भी दिव्यांग गाय मिलती हैं तो उनको गौशाला सुरक्षित पहुंचाया जाता है. यह करौली जिले की सबसे महत्वपूर्ण गौशाला मानी जाती है. इसके बावजूद भी दिव्यांग गौशाला के लिए सरकार की तरफ कोई सहायता नहीं मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details