राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करोड़ों की लागत से बने सार्वजनिक AC शौचालयों पर लगा ताला - एसी शौचालयों पर लगा ताला

हिंडौन सिटी में केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत अभियान योजना के तहत एसी सार्वजनिक शौचालय बनाए गए है. लेकिन अभी तक सुरक्षा की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. जिस कारण इन्हें खोला नहीं गया है. ये सुलभ शौचालय आमजनता के लिए निशुल्क रहेंगे.

AC toilets locked in Hindaun City, हिंडौन सिटी के AC शौचालयों पर ताला

By

Published : Aug 13, 2019, 9:24 PM IST

हिंडौन सिटी (करौली). केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत अभियान योजना के तहत शहर के मुख्य स्थानों पर सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करवाया गया था. जिसमें सरकार ने पांच शौचालय निर्माण के लिए दो करोड़ से उपर की स्वीकृति दि थी. शहर में नगर परिषद ने पांच में से चार सुलभ शौचालय बनवाए हैं. लेकिन इनके हिफाजत को लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. जिस कारण इनमें से एक भी चालू नहीं हो पाया. पहले यह बात सामने आई थी कि इनका संचालन सुलभ इंटरनेशनल कंपनी करेगी. मगर रुपए लगने के चलते पॉलसी तय नहीं हो पाई. ऐसे में उद्घाटन के बाद से यह शौचालय बंद हैं और इन पर ताले लगे हुए हैं.

सार्वजनिक AC शौचालयों पर लगा ताला

बता दें कि नगर परिषद ने 50-50 लाख रुपए की लागत से शहर के अंदर मुख्य स्थानों पर AC शौचालय बनवाए थे. इनका उदघाटन पूर्व मंत्री भरोसी लाल जाटव और नगर परिषद सभापति अरविंद जैन के हाथों हुआ था.

पढ़ें-करौलीः नगर परिषद के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा, मनमानी का लगाया आरोप

नगर परिषद आयुक्त प्रेमराज मीना ने बताया कि पचास पचास लाख रुपये की लागत से बने शौचालय का उदघाटन तो हो चुका है. लेकिन सुलभ शौचालय में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 16 अगस्त को टेंडर खुलेगा. जिसके बाद सालभर के लिए शौचालय को ठेकेदार को सुपुर्द कर दिया जाएगा.

पढ़ें-आधा दर्जन से अधिक कोचिंग क्लासेज सील...नहीं मिला अग्नि अनापत्ति प्रमाण पत्र

सुलभ शौचालय में एयर कंडीशनर सहित अन्य कई महंगी उपकरण लगे हुए है. अगर इन्हें बिना सुरक्षा व्यवस्था के खोल दिया जाएगा. तो उनको जनता नुकसान पहुंचा सकती है. इसलिए 16 अगस्त को ठेकेदार को सुपुर्द कर दिया जाएगा. ये सुलभ शौचालय आमजनता के लिए निशुल्क रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details