हिंडौन सिटी (करौली). केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत अभियान योजना के तहत शहर के मुख्य स्थानों पर सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करवाया गया था. जिसमें सरकार ने पांच शौचालय निर्माण के लिए दो करोड़ से उपर की स्वीकृति दि थी. शहर में नगर परिषद ने पांच में से चार सुलभ शौचालय बनवाए हैं. लेकिन इनके हिफाजत को लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. जिस कारण इनमें से एक भी चालू नहीं हो पाया. पहले यह बात सामने आई थी कि इनका संचालन सुलभ इंटरनेशनल कंपनी करेगी. मगर रुपए लगने के चलते पॉलसी तय नहीं हो पाई. ऐसे में उद्घाटन के बाद से यह शौचालय बंद हैं और इन पर ताले लगे हुए हैं.
बता दें कि नगर परिषद ने 50-50 लाख रुपए की लागत से शहर के अंदर मुख्य स्थानों पर AC शौचालय बनवाए थे. इनका उदघाटन पूर्व मंत्री भरोसी लाल जाटव और नगर परिषद सभापति अरविंद जैन के हाथों हुआ था.
पढ़ें-करौलीः नगर परिषद के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा, मनमानी का लगाया आरोप