राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में मुस्लिम परिषद ने किया सभा का आयोजन

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध की आंधी थमने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली के शाहीन बाग में एक महीने से भी ज्यादा समय से लोग धरना दे रहे हैं. शाहीन बाग के तर्ज पर कहीं सभा का आयोजन किया जा रहा है तो कहीं विरोध-प्रदर्शन. इसी कड़ी में बुधवार को बिल के विरोध में मुस्लिम परिषद की ओर से मेला मैदान में सभा का आयोजन किया गया.

करौली की खबर, muslim council organized meeting
मुस्लिम परिषद की ओर से मेला मैदान में सभा का आयोजन

By

Published : Jan 29, 2020, 10:27 PM IST

करौली.नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में मुस्लिम परिषद की ओर से मेला मैदान में सभा का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों ने कानून को संविधान के खिलाफ बताया. साथ ही केंद्र सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग की. इस दौरान लोगों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद, एएमयू, जेएनयू जिंदाबाद के नारे भी लगाए.

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में मुस्लिम परिषद की ओर से की गई सभा

सभा को करौली के पूर्व विधायक दर्शन सिंह, अकबर कासमी, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रूखसार हाजी, युनुस चोबदार सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. वक्ताओं ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया.

पढ़ें:करौलीः भाजपा जिला अध्यक्ष ने कांग्रेस की जन आक्रोश रैली को लेकर ली चुटकी

जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रुखसार हाजी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो कानून पारित किया है उसके खिलाफ शाहीन बाग के तर्ज पर सभा का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि CAA जैसे काले कानून को वापस लिया जाए. जिससे सभी हिंदू-मुसलमान भाइयो में आपसी सद्भावना बना रहे. सभा में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे. साथ ही मुस्लिम समाज के महिला-पुरुष भीम आर्मी और साझी विरासत संस्थान के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details