करौली.करौली धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया रविवार को करौली दौरे पर रहे. इस दौरान सासंद ने जिला अस्पताल का दौरा कर कोरोना चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही जिला कलेक्टर से कोरोना महामारी की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इससे पहले सासंद पत्रकारों से मुताबिक हुए और करौली जिले को कोविड 19 महामारी से निपटने और चिकित्सा संसाधनो की उपलब्धता के लिए सासंद कोटे से 55 लाख रुपये देने की घोषणा की.
सासंद डॉ. मनोज राजोरिया ने बताया कि सासंद कोटे से करौली के लिए 55 लाख रुपए कि साहयता जिसके माध्यम से 100 ऑक्सीजन सिलेंडर और 50 फंक्शन थिएटर और अन्य आवश्यक उपकरणों की सासंद निधी कोष से जिला कलेक्टर को अनुशंसा जारी की है.
उन्होंने बताया कि ये भारतीय जनता पार्टी की ओर से सेवा संगठन के माध्यम से कार्य चल रहा है. सासंद ने बताया कि इसके साथ ही सांसद सेवा केंद्र में कोविड-19 हेल्पलाइन में भारतीय जनता पार्टी की ओर से शुरू की जा रही है. सांसद ने बताया कि पिछले लंबे समय से वैक्सीनेशन का काम कार्यकर्ताओं के सहयोग से किया जा रहा है और अब सभी कार्यकर्ताओं ने एक मई से संकल्प लिया है कि मेरा बूथ कोरोना मुक्त वैक्सीन युक्त, इस संकल्प के लिए भी सभी मिलकर कार्य योजना बना रहे है. जो जिले की समस्या है विशेषतौर पर ऑक्सीजन की कमी, मरीजों को पीने के पानी की कमी, कोविड टेस्ट लेट आने की कमी, इसके अलावा श्मशान गृह में लोगों को ले जाने के लिए एंबुलेंस और ड्राइवर की कमी, आवश्यक दवाइयों की कमी, इन सब विषयों को प्रशासन के सामने दुरभाष के जरिए प्रभावशाली तरिके से रखा था अब भी व्यक्तिगत रूप से मिलकर इन समस्याओं को प्रभावशाली तरिके से रखा जायेगा.
सांसद ने जिला अस्पताल में जाकर कोरोना चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही जिला कलेक्टर से मिलकर कोरोना महामारी व्यवस्थाओं की समीक्षा की और कमियों को दूर करने के निर्देश दिए. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया, शहर मंडल अध्यक्ष अनूप शर्मा, भाजपा नेता धीरेंद्र बैसला जयेंद्र सिंह, एडवोकेट वीरेंद्र मित्तल आदि मौजूद रहे.