राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ना कोई मोदी लहर है और ना गुजरात मॉडल : रमेश मीणा

करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में इन दिनों चुनावी रंग परवान पर चढ़ने लगा है. कांग्रेस हो या भाजपा दोनों ही पार्टियों के दिग्गज अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए दमखम लगाते नजर आ रहे हैं.

करौली में रोड शो करते खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा

By

Published : Apr 23, 2019, 8:05 PM IST

करौली.लोकसभा चुनाव की इसी कड़ी में आज राजस्थान सरकार में खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी संजय जाटव के समर्थन में करौली शहर में रोड शो कर जनता से जनसंपर्क किया. रोड शो शहर के सीताराम जी मंदिर से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा. आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों की थाप पर रोड शो में मंत्री रमेश करौली शहर की जनता से विधानसभा चुनावों की तर्ज पर लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस को जीत दिलाने की अपील करते हुए नजर आए. रोड शो के दौरान मंत्री रमेश का जगह-जगह स्वागत किया गया. रोड शो के दौरान मंत्री रमेश मीणा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि हमें जनता का अपार जनसमर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है. झूठे, जुमले बाज, असत्य, राष्ट्रवाद की बात करने वालों के जनता खिलाफ है. राजस्थान में जिस प्रकार विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनी है उसी प्रकार लोकसभा चुनावों में भी हमारा प्रधानमंत्री राहुल गांधी बनेगा.

करौली में खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने किया रोड शो

उन्होंने कहा कि करौली धौलपुर में कोई मोदी की लहर नहीं है ना तो यहां पर गुजरात मॉडल देखने को मिल रहा है. ना ही यहां की जनता के खाते में 15 लाख रुपए आए हैं, ना कोई उनका रोजगार, किसानों की आय दोगुनी करने का किया गया वादा पूरा होता नजर आ रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी संजय कुमार लाखों वोटों से यहां पर जीत दर्ज कराएगा. वही भाजपा प्रत्याशी मनोज राजोरिया ने मंगलवार को बसेड़ी विधानसभा में जनसंपर्क किया इस दौरान उन्होंने बसेड़ी और सरमथुरा के दर्जनों गांवों का दौरा कर राष्ट्रवाद के नाम पर 6 मई को अधिक से अधिक संख्या में कमल के फूल पर बटन दबाकर भाजपा के समर्थन में मतदाताओं से मतदान करने की अपील की. इस दौरान मनोज राजोरिया के साथ पूर्व विधायक सुखराम कोली धौलपुर जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह त्यागी सहित पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details