राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली दौरे पर आए मंत्री ने चिकित्सालय का किया निरीक्षण, गंदगी देख भड़के...कहा- एक मिनट भी नहीं रुका जाता

करौली राजकीय पीजी महाविद्यालय में शुक्रवार को छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में तकनीकी संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग और करौली विधायक लाखन सिंह ने शिरकत की.

inauguration program of the Students Union Office in Karauli, Karauli news, छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम करौली,

By

Published : Sep 27, 2019, 8:57 PM IST

करौली.राजकीय पीजी महाविद्यालय में शुक्रवार को छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में तकनीकी संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग, करौली विधायक लाखन सिंह, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया,ने शिरकत की. समारोह में कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गान प्रस्तुत किए और रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ.

छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में आए मंत्री गर्ग

मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा की विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य का निर्धारण कर उसके प्रति समर्पणता की भावना और तल्लीनता के साथ शिक्षा ग्रहण करेगें तो निश्चित ही वे अपने लक्ष्य को पाने मे सफल होगें. विद्यार्थियों मे कितनी भी कमी क्यों न हो लेकिन मन मे लक्ष्य प्राप्त करना जब एक उददेश्य बन जाता है तो उसे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने से कोई नही रोक सकता. करौली डांग क्षेत्र है इस क्षेत्र मे शैक्षणिक वातावरण के साथ विकास को गति मिले इसके लिये वे प्रयासरत रहेगें. उन्होने कहा कि कॉलेज विकास के लिये 2 करोड रूपये रूसा और 3.5 करोड रूपये महिला छात्रावास के लिये स्वीकृत किये गये है. इनके विकास कार्यों में राशि का सही सदुपयोग हो इसके प्रयास किये जाये.

पढ़ें:नारायण बेनीवाल ने प्रत्याशी बनने के बाद कहा - यह सिर्फ परिवार का नहीं बल्कि जनता का फैसला, क्षेत्र का आभारी हूं

उन्होंने कहा कि महिला छात्रावास का निर्माण हो उसमें एक हॉल ऐसा बनाया जाये जिसमें लाईब्रेरी स्थापित हो ताकि छात्राए खाली समय में उसका उपयोग कर अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकें. मंत्री ने छात्रो की मांग पर उच्च शिक्षा के लिये आने वाले सत्र में हिन्दी विषय में पीजी खोलने का आश्वासन दिया. मंत्री ने कहा कि आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है बेरोजगारी बढ़ रही है और आर्थिक विकास की दर कम हो रही है. इसलिए युवाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक रहकर अपने अच्छे भविष्य के निर्माण के साथ-साथ जिला, राज्य और देश निर्माण में भी अपना योगदान देने के लिए तत्पर होना होगा.

करौली विधायक लाखन सिंह कटकड ने कहा कि विद्यार्थी अपना भविष्य बनाने के लिये अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढे. समय आपका है इसे निकलने न दें. करौली जिल के विकास के लिये वे हमेशा तत्पर है इसमें किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जायेगी. महाविद्यालय के प्राचार्य लक्ष्मीचंद मीना ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र कुमार जाटव, कन्या महाविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष सहित छात्रसंघ कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी सहित महाविद्यालय के व्याख्याता, छात्र एवं छात्राए मौजूद रहे.

पढ़ें: अब हनुमान बेनीवाल ने राजनीति में बढ़ाया वंशवाद


चिकित्सालय में गन्दगी देख नाराज हुए चिकित्सा मंत्री

कॉलेज समारोह खत्म होने के बाद अचानक ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने जिला चिकित्सालय में जाकर औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान शौचालयों की सफाई नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की यहा दो मिनट भी नहीं रूका जा सकता है. इस पर उन्होने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को शीघ्र सफाई कराने के निर्देश दिये. गहन चिकित्सा ईकाई में मास्क की सुविधा नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा की चिकित्सालय में सुविधाए उपलब्ध है लेकिन उनका उपयोग नहीं हो रहा है. जबकि मरीजो को सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए. इस संबंध में मेल नर्स के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दियें. मरीजो से भी वार्ता कर चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जिस पर वे संतुष्ट नजर आये. मंत्री ने मेडिकल सोसायटी का फंड बढाने और चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के अधिकारियों को निर्देश दिये. उन्होने कहा कि जब वे अगली बार चिकित्सालय का निरीक्षण करने आयेंगे तो निश्चित ही इसमें सुधार दिखना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details