हिण्डौन सिटी (करौली).शहर में जानलेवा नशा स्मैक बेचने वालों पर नकेल कसने की जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को प्रभावी कार्रवाई की है. टोडाभीम की ओर से स्मैक लेकर हिण्डौन बेचने आ रहे एक स्मैक तस्कर को डीएसटी टीम ने रास्ते में ही मंडावरा रोड स्थित पटेल नगर चौराहा के पास धर लिया. उससे 43 ग्राम 360 मिलीग्राम स्मैक बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपए बताई गई है.
वहीं, गिरफ्तार किए गए स्मैक तस्कर से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर नशे के सौदागरों का ठिकाना जानने का प्रयास कर रही है. डीएसटी के प्रभारी यदुवीर सिंह को सूचना मिली कि एक युवक मंडावरा गांव की ओर से हिण्डौन शहर में स्मैक बेचने के लिए आ रहा है. इस पर नई मंडी थाना प्रभारी रामरूप पुलिस दल के साथ पटेल नगर चौराहा बाईपास पहुंचे. जहां मंडावरा की तरफ से हिण्डौन की ओर बाइक से आ रहा युवक पुलिस की जीप देखकर वापस भागने लगा. इस पर पुलिस दल ने पीछाकर उसे दबोच लिया. तलाशी लेने पर उससे 43 ग्राम 360 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई. युवक ने अपना नाम कालूराम मीना पुत्र मदनलाल मीना निवासी भोपुर(बालघाट) बताया.