हिंडौन सिटी/करौली. महवा स्टेट हाईवे पर गड्ढे पड़ने से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मेगा हाइवे पर आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं बाद भी प्रशासन सुध नहीं ले रहा है. ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन को अवगत करवाया लेकिन प्रशासन इस मामले में आंखे मूंद कर बैठा हुआ है.
उत्तर पूर्व का आस्था धाम कैलादेवी व श्रीमहावीरजी के लिए ये ही एकमात्र रास्ता है. जिस पर हज़ारों की संख्या में चौपहिया व दुपहिया वाहनों का आवागमन होता है. मेगा हाइवे पर सैकड़ों गड्ढों से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. आरएसआरडीसी द्वारा 60 किलोमीटर निर्मित करौली महवा मार्ग की सड़क से डामर उखड़ गया. जिससे सड़क मार्ग पर दर्जनों गड्ढे बन गए. इस सड़क पर हर रोज गुजरने वाले प्रशासनिक अधिकारियों की भी आवाजाही होती है लेकिन प्रशासन सड़क बने गड्डों से परहेज करते नज़र आ रहे है.