राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

PM की अपील पर आमजन ने घरों में जलाये दीप, आतिशबाजी के साथ लगाए मोदी-मोदी के नारे

देश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की अपील का करौली जिले में फिर असर देखने को मिला. जहां आमजन ने रविवार को लाइट बंद कर घर-घर पर दीप जलाए और आतिशबाजी की. इस दौरान लोगों ने मोदी के नारे भी लगाए.

go corona go,  corona update,  lock down,  गो कोरोना गो,  कोरोना अपडेट,  लॉक डाउन,  करौली न्यूज़,  Karauli News
पीएम मोदी की अपील पर आमजन ने घरों में जलाये दीप,की आतिशबाजी

By

Published : Apr 6, 2020, 8:07 AM IST

करौली.विश्व में दिनों दिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर कोरोना के खिलाफ जंग में आमजन ने एकजुटता दिखाई. रविवार रात नौ बजे घरों की बालकनी और छतों पर खड़े रहकर लोगों ने मोमबत्ती, दीप, टॉर्च और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाई. साथ ही जमकर आतिशबाजी की, जिससे शहर मे माहौल दिपावली सा नजर आया.

करौली शहर सहित हिण्डौन, मंडरायल, श्रीमहावीरजी, कैलादेवी, टोडाभीम, सपोटरा, आदि जगहों पर पीएम मोदी की अपील पर कोरोना के खिलाफ जंग में लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए रात्रि नौ बजे घरों में मोमबत्ती, दीया, टॉर्च और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर देश के हित में करोना महामारी को भगाने का आह्वान किया. इस दोरान युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की. जय श्रीराम, हर-हर मोदी के नारे लगाए.

ये पढ़ें- करौली में कोरोना वॉरियर्स का माला पहनाकर जताया आभार

बता दें कि विश्वव्यापी महामारी बन चुका कोरोनावायरस संकट के चलते पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार रात 9:00 बजे 9 मिनट के लिए क्षेत्र के लोगों ने दीपा, मोमबत्ती, मोबाइल की फ्लैश टॉर्च जलाकर कोरोना वायरस को हराने के लिए संदेश दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details