राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: मदद के लिए आगे आई कांग्रेस कमेटी, राशन सामग्री की 1500 किट बांटी

कोरोना संकट की घड़ी में जरूरतमंदों के लिए जिला कांग्रेस कमेटी सहित श्री दिगंबर जैन आदर्श महिला महाविद्यालय समिति ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. हजारों लोगों को भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं. वहीं, जिला कांग्रेस कमेटी ने भी जरूरतमंदों के लिए राशन सामग्री की 15 सौ किटों का वितरण किया है.

district congress Committee karauli, karauli news, food distribution in karauli, करौली न्यूज, कांग्रेस कमेटी करौली
वहीं, महावीर जी स्थित श्री दिगंबर जैन आदर्श महिला महाविद्यालय समिति भी प्रतिदिन 500 निराश्रित परिवारों की भोजन व्यवस्था कर रही है.

By

Published : May 2, 2020, 3:14 PM IST

करौली.कोरोना महामारी संकट में लॉकडाउन के चलते गरीब मजदूर असहाय लोगों को खाने की समस्या पैदा हो गई है. ऐसे में लोगों को भूखा ना सोना पड़े, इसके लिए जिले के कई संगठन सहित भामाशाह, सामाजिक लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. जिले भर में भामाशाह और सामाजिक संगठन जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी ने जरूरतमंदों के लिए राशन सामग्री की 1500 किट का वितरण किया.

कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश मामू ने बताया कि, जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने वार्ड नंबर 18, 19, मासलपुर मोड, गणेश गेट और शिकारगंज पहुंचकर जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री का 15 सौ किट वितरित की. इस दौरान जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य अनिल शर्मा, फजले अहमद, व्यवसायी हाजी रुखसार अहमद, कांग्रेस नेता कन्हैया शर्मा सहित कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ेंःकरौली में युवाओं ने दिया सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करने का संदेश

वहीं, महावीर जी स्थित श्री दिगंबर जैन आदर्श महिला महाविद्यालय समिति भी प्रतिदिन 500 निराश्रित परिवारों की भोजन व्यवस्था कर रही है. श्री दिगंबर जैन आदर्श महिला महाविद्यालय समिति के विशेष अधिकारी घनश्याम शर्मा एवं प्राचार्य मुकेश शर्मा ने बताया कि, जो व्यक्ति आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है या फिर दिहाड़ी मजदूरी करके पेट भरते हैं. ऐसे लोगों को समिति की टीम कस्बे के लोगो के सहयोग से पिछले एक महीने से घर पर ही भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

कोरोना संकट की इस घड़ी में संगठन और भामाशाहों की तरफ से किए जा रहे सामाजिक सरोकारों के कार्यों की जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details