करौली. जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने की आफत के बीच बुधवार को अचानक से जिले वासियों पर आसमानी आफत भी बरसी और मौसम ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए धूल भरी आंधियों के साथ तेज हवा से जिले में जबरदस्त ओलों की बारिश हुई. इस कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया.
जिले में बुधवार को अचानक से मौसम ने पलटी खाई. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ओले गिरे तो वहीं तेज आंधियां चलने से कई पेड़-पौधे भी धराशाई हो गए तो कई पेड़-पौधों के बिजली की लाइनों के ऊपर गिर जाने से कई गांवों की बत्ती गुल हो गई. जिला मुख्यालय सहित जिले के हिंडौन सिटी, टोडाभीम, सपोटरा, मंडरायल आदि ग्रामीण इलाकों में दिन भर भीषण गर्मी पड़ने के बाद अचानक से 5:00 बजे मौसम ने करवट बदल दिया जिसके कारण तेज धूल भरी आंधी चलने के साथ ओले भी गिरे.