हिंडौन सिटी (करौली). गुर्जर आरक्षण मसले के निस्तारण सहित विभिन्न मांगों को लेकर गुर्जर समाज की ओर से रविवार से पीलूपुरा के शहीद स्थल से आंदोलन का आगाज किया जाएगा. इसको लेकर विजय बैंसला ने कहा कि समाज सरकार की घोषणाओं से संतुष्ट नहीं है. ये आंदोलन समाज की मांग है. एमबीसी समाज के लोगों से आह्वान किया है कि रविवार को सुबह 10 बजे पीलूपुरा के शहीद स्थल पर एकत्रित हो जाएं, वहीं पर आंदोलन की रणनीति का खुलासा किया जाएगा.
इसकी घोषणा दो दिन पूर्व गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला (Colonel Kirori Singh Bainsla) ने अपने आवास पर पत्रकार वार्ता में की थी. किरोड़ी बैंसला ने इसको लेकर कहा कि आरक्षण को लेकर समाज के लोगों में रोष है. सरकार ने उनकी एक भी मांग नहीं मानी है. ऐसे में समाज हित में आंदोलन की अंतिम विकल्प है. उन्होंने कहा कि 15 दिन का समय देने के बाद बावजूद सरकार पॉजिटिव नहीं दिखाई दी.
एमबीसी समाज के लोगों को लोगों का आह्वान किया है कि रविवार को सुबह 10 बजे पीलूपुरा के शहीद स्थल पर एकत्रित हो जाएं . वहीं पर गुर्जर आंदोलन की रणनीति का खुलासा किया जाएगा. हालांकि, गुर्जरों में दो फाड़ नजर आ रही हैं. शुक्रवार को बयाना क्षेत्र के 40 सदस्य एक प्रतिनिधिमंडल सरकार से वार्ता के लिए रवाना हो गया था. बैंसला ने कहा कि उन्हें समाज की मांगों को पूरा करने के काम है. किसी के जाने से कोई मतलब नहीं है.