राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली दुखांतिका : गमगीन माहौल में एक साथ जली चार चिताएं...विधायक रमेश मीणा ने पीड़ित परिवारों को बंधाया धैर्य, अवैध क्रेशरों के खिलाफ होगी कार्रवाई - karauli news

करौली जिले के मनोहरपुर गांव में पानी के गड्ढे में डूबने से चार बच्चों की मौत ने इलाके को गमगीन कर दिया. शनिवार को एक साथ चार चिताएं जलीं तो लोगों की आंखें नम हो गईं. पूर्व मंत्री सपोटरा विधायक रमेश मीणा सहित अन्य लोग अंत्येष्टि में शामिल हुए.

करौली दुखांतिका,karauli sad,  Rajasthan news,  karauli news
करौली दुखांतिका

By

Published : Jul 10, 2021, 8:06 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 9:41 PM IST

करौली. कैलादेवी थाना इलाके के नया बादशाह मनोहरपुरा गांव में हर आंख में पानी था. यहां डूबने से चार मासूमों की जान चली गई. शनिवार को इन बच्चों का अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले मृत बच्चों के शव जब उनके घर पहुंचे तो रुदन मच गया. मातम के सन्नाटे को गांव के कोनों से रह-रह कर उठती चींख पुकार तोड़ रही थी.

चारों बच्चों का शनिवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया. चारों चिताएं जब एक साथ जलीं तो वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं. पूर्व मंत्री सपोटरा विधायक रमेश मीणा, एसडीएम देवेंद्र परमार, कैलादेवी डीएसपी महावीर सिंह, जलधारी मीणा, पुरुषोत्तम मीणा, रामसहाय गुरदह सहित कई लोग अंत्येष्टि में शामिल हुए.

करौली दुखांतिका पर बोले रमेश मीणा

इससे पहले विधायक रमेश मीणा कैला देवी अस्पताल मोर्चरी पहुंचे और पुलिस प्रशासन चिकित्सा अधिकारियों से पोस्टमार्टम की जानकारी ली. उन्होंने कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग और एसपी मृदुल कच्छावा से बात की. साथ ही आर्थिक सहायता को लेकर मुख्यमंत्री से भी वार्ता की. विधायक ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उन्हें सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. विधायक ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता सहित सरकार की अन्य योजनाओं से लाभान्वित कराने की बात कही.

गमगीन माहौल में एक साथ जली चिताएं

पढ़ें- करौली: तलाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत का मामला, 15 घंटे बाद प्रशासन और ग्रामीण के बीच बनी सहमति

इस दौरान पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने विधायक से क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन कार्य और क्रेशर से हो रही परेशानी से अवगत कराया. साथ ही कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों का कहना था कि अवैध खनन और क्रेशर संचालन के कारण क्षेत्र में जगह-जगह गड्ढे खोद दिए गए हैं जिन से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. शिवाय चक और वन भूमि पर भी अवैध खनन किया जा रहा है.

परिजनों की ओर से क्रेशर संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने तत्काल गिरफ्तारी और क्षेत्र में अवैध क्रेशरों को बंद कराने की मांग रखी गई है. इस पर विधायक ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मौके पर मौजूद एएसआई प्रकाश चंद ने कहा कि एसपी के निर्देशन में जल्द ही जांच पूरी कर ली जाएगी. विधायक रमेश मीणा ने कहा कि कहा कि मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई होगी.

अवैध क्रेशरों के कारण बने गड्ढे

इसके अलावा क्षेत्र में अवैध खनन क्रेशर की जांच के लिए भी संयुक्त टीम के माध्यम से अभियान चलाया जाएगा. एसडीएम देवेंद्र परमार ने कहा कि जल्द से जल्द सभी योजनाओं में लाभान्वित किया जाएगा. घटना की जांच के लिए एक समिति का गठन भी किया गया है. गौरतलब है कि नया बादशाह निवासी दो सगे भाई लवकेश और शिवकेश तथा उनकी चचेरी बहन पूजा और काजल की ट्रेसर के पास बने गड्ढे में डूबने से मौत हो गई थी.

पूर्व मंत्री और क्षेत्रीय विधायक रमेश मीणा ने अपनी ओर से आर्थिक सहायता की पहल की. उनकी प्रेरणा से क्षेत्र के सरपंचों ने भी आर्थिक सहायता दी और तत्काल ही करीब 5 लाख 30 हजार रुपये की सहायता पीड़ित परिवारों को सौंपी.

Last Updated : Jul 10, 2021, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details