करौली. शहर के ट्रक यूनियन इलाके में गुरुवार देर रात मामूली बात पर दमआलू के ढ़ाबे पर फायरिंग कर वेटर की हत्या और दुकानदार के घायल होने के मामले में परिजनों और शहरवासियों का आक्रोश बढ़ गया. मृतक के परिजन और प्रदर्शनकारी देर शाम जिला कलेक्टर और एसपी की समझाइश के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने और शव लेने के लिए राजी हुए. जिसके बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में दाह संस्कार करवाया गया.
वेटर की हत्या मामले में शव लेने को राजी हुए परिजन बता दें कि गुरुवार देर रात शहर के ट्रक यूनियन इलाके में मामूली बात पर दमआलू के ढ़ाबे पर फायरिंग कर वेटर की हत्या से परिजन और परिजन और शहरवासियों का आक्रोश बढ़ गया. दिनभर शहर के बाजार बंद रहे और लोगों ने पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताते हुए अस्पताल परिसर में धरना दिया. इस दौरान गुलाब बाग क्षेत्र में एनएच 11 बी हाईवे पर जाम लगा कर और टायर जलाकर प्रदर्शन किया. परिजन मृतक का पोस्टमार्टम नहीं कराने और शव नहीं लेने पर अड़ गए.
परिजनों की ओर से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता, सुरक्षा के लिए लाइसेंस जारी करने, और सरकारी नौकरी की मांग रखी गई. इसको लेकर दिनभर वार्ता और समझाइश का दौर चला. इस दौरान कुछ लोगों ने एनएच 11 बी सड़क मार्ग पर गुलाब बाग के समीप सड़क पर टायर जलाकर जाम लगा दिया.
यह भी पढे़ं. Viral video: नाबालिग लड़के को अर्धनग्न कर पेड़ से बांधकर लाठी डंडों से पीटा
दिन भर बने रहे आंदोलन के हालातों के बीच मृतक के परिजन देर शाम कलेक्टर डॉ मोहन लाल यादव और एसपी अनिल कुमार की समझाइश के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए. आंदोलनकारियों ने जिला कलेक्टर से मांग की. मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी, पचास लाख रूपये की आर्थिक सहायता, सुरक्षा के लिए लाइसेंस जारी करने और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए. जिला कलेक्टर डॉ. मोहनलाल यादव ने बताया की मामूली कहासुनी को लेकर झगड़ा हो गया.
जिसमें सौरभ चतुर्वेदी की गोली लगने से मौत हो गयी. जिसके बाद परिजनों की ओर से सरकारी नौकरी, आर्थिक सहायता, सुरक्षा के लिए लाइसेंस जारी करने और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस पर तहसीलदार को आर्थिक सहायता का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने सरकारी नौकरी का प्रस्ताव सरकार को भेजने का भी आश्वासन दिया.
यह भी पढे़ं.करौली के हिंडौन सिटी में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश पर कलेक्टर ने हटवाया अतिक्रमण
इसके बाद ही भीड़ का गुस्सा शांत हो पाया.उसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. कलेक्टर ने कहा की मृतक के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी. एसपी अनिल कुमार ने परिजनों को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. एसपी ने कहा की आरोपियों की पहचान कर ली गई है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है.
एसपी ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस दौरान नगर परिषद उपसभापति वेद प्रकाश उपाध्याय.पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश राजोरिया. भाजपा नेता ओमप्रकाश सारस्वत सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे.