हिंडौन सिटी ( करौली). शहर के जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के एईएन गोविंद सिंह राजावत और पूर्व पार्षद ब्रह्मा बागरेनिया के बीच राइजिंग लाइन से अवैध कनेक्शनों के संबंध में फोन पर बात करने के दौरान बहस हो गई. एईएन ने पूर्व पार्षद से अभद्रता पूर्ण तरिके से बात किया. फोन कॉल की रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई . उसके बाद मामला शहर में चर्चा का विषय बन गया. इसको लेकर अधिशासी अभियंता आशाराम मीणा ने सहायक अभियंता गोविंद सिंह राजावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया.
पढ़ें.जिला कलेक्टर की सप्ताहिक समीक्षा बैठक, मुख्य सचिव ने VC के जरिए दिए निर्देश
बता दें कि पुरानी कचहरी स्थित टंकी से बड़ी बाखर और जाटव बस्ती होकर शहर क्षेत्र की अन्य बस्तियों के लिए पेयजल सप्लाई हेतु जलदाय विभाग ने राइजिंग लाइन डाली हुई है. इस लाइन से करीब एक माह पहले कुछ लोगों ने अपने घरेलू पेयजल के लिए अवैध रूप से कनेक्शन ले लिए जिससे विभिन्न बस्ती में पानी पर्याप्त मात्रा नही आ रहा. इस संबंध में को जब पूर्व पार्षद बागरेनिया ने एईएन राजावत से फोन पर शिकायत करते हुए लाइन से अवैध कनेक्शन का कारण पूछा. जिसका एईएन ने अभद्र जबाब दिया, सहायक अभियंता ने आक्रोश दिखाते हुए पूर्व पार्षद को यहां तक कह दिया कि ज्यादा दिमाग मत चाटो नहीं तो एफ आई आर दर्ज करा दी जाएगी. ये कॉल रिकार्डिंग शहर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.