हिंडौन सिटी/करौली. सदर थाना क्षेत्र के महूं दलालपुर गांव के युवक की मिट्टी ढहने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को जेसीबी की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालना. जिससे गांव में शोक की लहर छा गयी.
मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई ट्रालियों में मिट्टी भरने का काम करता था. आज जब वो खाना खाने घर नहीं आया तो उसे फोन किया, लेकिन उसने फोन नही उठाया तो में मिट्टी की खदान पर पहुंचा तो वहां मिट्टी का ढेर गिरा मिला इसकी सूचना पुलिस को दी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची.
महूं चौकी बनवारी लाल ने दुरभाष पर बताया कि दलालपुर निवासी नरेश पुत्र दामोदर उम्र 35 वर्ष की मिट्टी के कार्य करते समय मिट्टी में दबने से मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि जेसीबी की सहायता से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद मजदूर युवक को मिट्टी के ढेर से बाहर निकाला जा सका. युवक को हिंडौन के अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतक शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया.
उधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल है. मजदूरी का कार्य करने वाले नरेश की मौत की खबर जैसे परिजनों को मिली तो मृतक का परिवार वाले बिलख-बिलख कर रोने लगे. जिससे परिजनों का बुरा हाल बन गया. मृतक नरेश के एक बेटा एक बेटी है. मजदूरी का कार्य करने वाले नरेश के परिवार में अब कोई कमाने वाला नहीं है.