करौली. शहर में दिनों दिन कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को भी शहर में 8 नए मामले सामने आए हैं. गत दिनों न्यायिक कर्मचारी अधिवक्ता और स्टांप वेंडरों के संक्रमित पाए जाने पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश में 2 दिन के लिए न्यायालय परिसर को पूरी तरह बंद करने के आदेश दिए हैं.
आवश्यक मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी. जिला एवं सत्र न्यायाधीश से मिली जानकारी के अनुसार गत दिनों न्यायालय परिसर के स्टाफ सहित अधिवक्ता और अन्य व्यवसाय करने वालों के कोरोना वायरस के सैंपल लिए गए थे. जिसमें 2 दर्जन से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद परिसर को 24 से 25 जुलाई तक बंद करने के निर्देश दिए हैं.
न्यायालय परिसर को पूर्ण रूप से बंद कर विभिन्न न्यायालयों में पदस्थापित कर्मचारी अधिवक्ता और अन्य व्यवसायरत व्यक्तियों को निर्देश दिए गए हैं कि, वह इस दौरान होम आइसोलेट और क्वॉरेंटाइन रहेंगे. वहीं आवश्यक प्रकरणों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी.