राजस्थान

rajasthan

By

Published : Sep 29, 2019, 8:01 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 8:41 PM IST

ETV Bharat / state

करौली में धूमधाम से मनाई युगप्रवर्तक महाराज अग्रसेन की जयंती

करौली में अग्रवाल समाज के युगप्रवर्तक महाराज अग्रसेन की जयंती जिलेभर में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. अग्रवाल समाज द्धारा रविवार को बाईक रैली, शोभायात्रा सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

Anniversary of Maharaja Agrasen,अग्रवाल समाज ने निकाली शोभायात्रा

करौली. अग्रवाल समाज के युगप्रवर्तक महाराज अग्रसेन की जयंती धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई. अग्रवाल समाज द्धारा रविवार को बाईक रैली,शोभायात्रा सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. महाराजा अग्रसेन की जयंती पर अग्रवाल समाज की ओर से अनाज मंडी स्थित अग्रवाल धर्मशाला से विशाल शोभायात्रा निकाली गई.

धुमधाम से मनाई महाराज अग्रसेन की जयंती

शोभायात्रा मे सैकड़ों की संख्या मे महिलाओं ने सिर पर कलश रख कलश यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में समाज की ओर से सजीव झांकियां सजाई गई. जो लोगों को मंत्रमुग्ध कर रही थी. शोभायात्रा में डीजे की धुन पर बज रहे गानों पर लोग झूम कर अग्रसेन महाराज के जयकारे लगा रहे थे. जयकारों से पूरा शहर गुंजायमान हो गया. शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया.

पढ़ें:दुनिया का एक ऐसा अनोखा मंदिर, जहां माता रानी करती हैं अग्नि स्नान

जिससे शोभायात्रा में जाने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं हुई. यात्रा मे महिला-पुरुष, बुजुर्ग सहित बच्चे भी मौजूद रहे. अग्रसेन महाराज की जयंती के मौके पर अग्रवाल समाज के युवाओं ने बाइक रैली भी निकाली जो आपसी भाईचारे का संदेश दे रही थी. बाइक रैली के दौरान समाज के युवा डीजे के धुन पर थिरकते नजरे आए. वही अग्रसेन जयंती के अवसर पर जिले के मंडरायल मुख्यालय पर भी शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. शुभयात्रा में समाज के लोगों ने जमकर अग्रसेन के जयकारे लगाये. इस दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का भी समाज के लोगों द्वारा आयोजन किया गया.

Last Updated : Sep 29, 2019, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details