राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः CAA के समर्थन मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली, लोगों को किया जागरूक

करौली के गांव पटोंदा में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भाजपा की तरफ से रैली निकाली गई. रैली निकाल भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों को कानून के प्रति जागरूक किया.

support of CA in Karauli, BJP workers rally in Karauli, करौली में भाजपा कार्यकर्ताओं की रैली, करौली में सीएए का समर्थन
सीएए के समर्थन में रैली

By

Published : Feb 3, 2020, 7:31 PM IST

करौली.जिले के गांव पटोंदा मे नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में भाजपा की तरफ से रैली निकाली गई. रैली ग्राम के विभिन्न गली मोहल्लों में से होती हुई गांव के मुख्य चौराहे पर जाकर संपन्न हुई. रैली में जमकर हिंदुस्तान जिंदाबाद और भारत माता के नारे लगाए गए.

सीएए के समर्थन में रैली

भाजपा पदाधिकारियों ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून भारत के संविधान के आधार पर आया है. पहले हमने पारसी और यहूदियों को भारत की नागरिकता दी, अब दूसरे धर्मों के लोगों को दी जा रही है. यह कानून नागरिकता देने के लिए है, किसी की नागरिकता छीनने के लिए नही है. इस रैली आयोजन का मकसद सीएए के प्रति लोगों को बताना है.

ये पढ़ेंः निर्वाचन विभाग की फटकार के बाद RLP को मिली राहत, अब चुनावी प्रक्रिया में होगी पूरी भागीदारी

साथ ही भाजपा कार्यकर्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कहा है, अल्पसंख्यकों को सीएए से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है. उन्होंने विश्वास दिलाया है, कि यह बिल नागरिकता देने का है ना कि छीनने का. लेकिन विपक्ष अल्पसंख्यकों को भड़का कर देश में अशांति फैलाना चाहती है. इस मौके पर भाजपा नेता दिगंबर सिंह जाट, हिमांशु मोदी, देवेंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार, चंद्रभान सिंह चौधरी सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details