करौली.जिले के गांव पटोंदा मे नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में भाजपा की तरफ से रैली निकाली गई. रैली ग्राम के विभिन्न गली मोहल्लों में से होती हुई गांव के मुख्य चौराहे पर जाकर संपन्न हुई. रैली में जमकर हिंदुस्तान जिंदाबाद और भारत माता के नारे लगाए गए.
भाजपा पदाधिकारियों ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून भारत के संविधान के आधार पर आया है. पहले हमने पारसी और यहूदियों को भारत की नागरिकता दी, अब दूसरे धर्मों के लोगों को दी जा रही है. यह कानून नागरिकता देने के लिए है, किसी की नागरिकता छीनने के लिए नही है. इस रैली आयोजन का मकसद सीएए के प्रति लोगों को बताना है.