राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: भाजपा जिलाध्यक्ष ने ली मंडलों की समीक्षा बैठक, 5 अगस्त को घरों में दीपक जलाने की अपील

करौली में रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष ने विभिन्न मंडलों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने 5 अगस्त को राम के भूमि पूजन के दिन सभी कार्यकर्ताओं को घरों में दीपक जलाने की अपील की. साथ ही बैठक में जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को पार्टी की ओर से बताए गए कार्यों के निर्देशों की पालना करने, भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं का सम्मान करने के निर्देश दिए.

राजस्थान न्यूज, karauli news
भाजपा जिलाध्यक्ष ने विभिन्न मंडलों की समीक्षा बैठक

By

Published : Aug 2, 2020, 8:04 PM IST

करौली. जिले में भाजपा जिलाध्यक्ष ने रविवार को कैलादेवी करणपुर मंडलों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियों को पार्टी की ओर से बताए गए कार्यों के निर्देशों की पालना करने के साथ ही 5 अगस्त को राम के भूमि पूजन के दिन सभी कार्यकर्ताओं को घरों में दीपक जलाने की अपील की. भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मुकेश सालोत्री ने बताया कि रविवार को भाजपा जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया ने कैलादेवी करणपुर मंडल के भाजपा पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक ली.

भाजपा जिलाध्यक्ष ने विभिन्न मंडलों की समीक्षा बैठक

बैठक में जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को पार्टी की ओर से बताए गए कार्यों के निर्देशों की पालना करने, भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं का सम्मान करने, पंचायत चुनावों की तैयारियों में सजग रहने, जिला पदाधिकारियों की ओर से बताए गए कार्यों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए. इस दौरान जिला अध्यक्ष ने 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन के दिन सभी कार्यकर्ताओं को अपने घरों में दीपक जलाने की अपील की.

भाजपा जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया ने बताया कि 5 अगस्त की तारीख देश में अध्याय 2 के लिए हमेशा याद की जाएगी. पहला अध्याय तो जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन के साथ पिछले साल शुरू हुआ था. दूसरा अध्याय इस साल शुरू होने जा रहा है. जब अयोध्या में भूमि पूजन के साथ ही राम मंदिर निर्माण की शुरुआत होगी.

5 अगस्त को लोगों से दिए जलाने की अपील

पढ़ें-करौली में पेयजल समस्या का निस्तारण, सरकार ने 31 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति की जारी

उन्होंने कहा कि वैदिक तरीके से अयोध्या का श्रृंगार भी होगा. जिसमें थाईलैंड के फूलों से राम का दरबार सजेगा. उन्होंने कहा कि बलिदानी वीरों के प्रेरणा स्थल से अयोध्या मिट्टी भी पहुंचाई जा रही है. साथ ही प्रमुख तीर्थ स्थलों, पवित्र नदियों की पावन मिट्टी और जल भी अयोध्या पहुंचाई जा रही है. उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने अपने घरों में पांच-पांच दीपक जलाकर घरों में रंगोली बनाकर दीपावली की तरह इस दिन को मनाए. इस दौरान भाजपा के जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details