करौली. जिले में मंगलवार को डा. भीमराव अंबेडकर की 129वीं जयंती के हर्षोउल्लास साथ मनाई गई. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया. जयंती के अवसर पर जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण भी किया गया.
भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई सर्व समाज सेव समिति कैलादेवी के पदाधिकारी जितेंद्र वाल्मीकि ने बताया कि देशव्यापी कोरोना वायरस महामारी के चलते देश के में लॉकडाउन घोषित है. इसे ध्यान में रखते हुए बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर अपने-अपने घरों में रहकर बाबा साहब के चित्रपट पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प वर्षा के साथ जंयती मनाई गई.
पढ़ेंःलॉकडाउन के बढ़ने के साथ 3 मई तक बंद रहेगा फ्लाइट और ट्रेन का संचालन
इस दौरान समिति की ओर से आमजन से अपील की गई है कि कोरोना वायरस महामारी के प्रति सबको एक होकर इस जंग को लड़ना है और जीतना है. इसलिए अपना और अपने परिवार की जीवन रक्षा के लिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने-अपने घरों में रहें.
वहीं बाबा अम्बेडकर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में समिति ने निर्धन, असहाय जरूरतमंद लोगों को 50 किट खाद्य सामग्री का भी वितरण किया गया. इसी तरह सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के जिला कार्यालय में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण की गई.
पढ़ेंःSPECIAL: लॉकडाउन के चलते 500 बच्चे कर रहे ऊंटनी के दूध का इंतजार
इस दौरान लोगों ने बाबा साहेब के योगदान को याद कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर सहायक निदेशक रिंकी किराड़ सहित कर्मचारी महेंद्र कुमार, शिव सिंह गुर्जर, टीकाराम मीणा, लाल बहादुर चतुर्वेदी, माधव सिंह गुर्जर, हेमंत राज शर्मा मौजूद रहे.