राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विश्व जनसंख्या दिवस पर करौली में जागरूकता रथ रवाना

विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर करौली में जागरूकता रथ रवाना किया गया. यह रथ 11 जुलाई से 24 जुलाई तक मनाए जा रहे जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के तहत जनसंख्या स्थिरीकरण में परिवार नियोजन के साधनों की भूमिका से लोगों को अवगत कराएगा और नसबंदी शिविरों के आयोजन का प्रचार-प्रसार करेगा.

world population day,  awareness chariot leaves in karauli, karauli news,  rajasthan news
करौली में जागरूकता रथ रवाना

By

Published : Jul 11, 2020, 7:20 PM IST

करौली.विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से जन जागरूकता रथ को रवाना किया गया. रथ को जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने रवाना किया. यह रथ जनसंख्या स्थिरीकरण में परिवार नियोजन के साधनों की भूमिका और उपयोगिता के साथ नसबंदी शिविरों के आयोजन का प्रचार-प्रसार करेगा.

करौली में जागरूकता रथ रवाना

बता दें कि शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर से जन जागरूकता रथ को जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग और सीएमएचओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ 11 जुलाई से 24 जुलाई तक मनाए जा रहे जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के दौरान जनसंख्या स्थिरीकरण में परिवार नियोजन के साधनों की भूमिका से लोगों को अवगत कराएगा और नसबंदी शिविरों के आयोजन का प्रचार-प्रसार करेगा.

सीएमएचओ डॉ. दिनेश चन्द्र मीणा ने बताया कि यह जागरूकता रथ जिले के सभी ब्लॉकों में जाएगा. रथ लोगों को जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के तहत आयोजित किए जा रहे महिला नसबंदी शिविरों और पुरुष नसबंदी शिविरों की जानकारी देगा. साथ ही प्रचार सामग्री का वितरण करेगा. उन्होंने बताया कि जागरूकता रथ से ऑडियो संदेशों को भी प्रसारित किया जाएगा. जिससे ग्रामीण परिवेश में दंपत्ती जनसंख्या वृद्धि को रोकने में परिवार नियोजन के साधनों की भागीदारी को भली-भांति समझ सकें.

पढ़ें:विश्व जनसंख्या दिवस 2020: जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन, सीकर में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान

उन्होंने बताया कि IEC समन्वयक लखन लोधा ने जागरूकता रथ में विभिन्न प्रकार की जानकारियों का समावेश किया है. जिसमें पुरुष नसबंदी और महिला नसबंदी पर दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि, प्रेरकों को दी जाने वाली रकम, परिवार नियोजन के साधनों की सुगमता से उपलब्धता और एक नंबर भी रथ पर लिखा हुआ है. इस पर कॉल कर काउंसलिंग की जानकारी ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि जागरूकता रथ परिवार नियोजन के साधनों के साथ कोरोना से बचाव सतर्कता के बारे में भी जानकारी देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details