करौली. कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे देश को 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है. इसके बावजूद लोग सार्वजनिक और चोरी छुपे रास्तों से घरों के बाहर अनावश्यक काम के घुमने को निकल रहे है. इसके चलते करौली शहर सहित जिलेभर की प्रमुख सड़को पर चित्र निकालकर और स्लोगन लिखावट के जरिए आमजन को कोरोना वायरस के बारे में जागरुकता फैलाई जा रही है.
कोरोना लॉकडाउनः करौली में सड़क पर स्लोगन...हर राही को घरों में रहने का संदेश - rajasthan news
कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए हैं. फिर भी लोग अनावश्यक बाहर घूमते फिर रहे हैं. ऐसे में आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से करौली में प्रशासन ने शहर के मुख्य सड़क मार्गो और दीवारों पर कोरोना वायरस के स्लोगन लिखवाए है.
नगर परिषद आयुक्त शंभूलाल मीना ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. मोहनलाल यादव की निर्देश पर कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिये दीवारों और सडकों पर नारे लिखकर लोगों को घरो में रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है. साथ ही लॉकडाउन के नियमों की पालना करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है. 'दूरी बनाये, कोरोना भगाये', 'इंडिया रूकेगा तो कोरोना झुकेगा’ जैसे नारो के माध्यम से लोगोें को जागरूक किया जा रहा है. उन्होने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में मास्क लगाना अनिवार्य है.
ये पढ़ें:पांच के पंच से COVID-19 पस्त, अजमेर कोरोना वायरस से मुक्त
बता दें कि विश्वव्यापी महामारी घोषित हो चुका कोरोनावायरस का संक्रमण दिनोंदिन अपने पैर पसारता जा रहा है. राजस्थान मे कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 के पार हो गई है. वहीं संक्रमण से 11 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए हैं. फिर भी लोग बिना काम के घरोंं से बाहर घूमते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य सड़कों और दीवारों पर कोरोनावायरस के स्लोगन लिखवाए हैं. जिससे आमजन इन स्लोगन को समझते हुए घरों में रहकर कोरोनावायरस से अपना बचाव कर सकें.