करौली.बढ़ते कोरोना के ग्राफ के बाद शुक्रवार को राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक सुनील दत्त करौली दौरे पर रहे. इस दौरान महानिदेशक ने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की बैठक लेकर कोविड- 19 की समीक्षा की. हिंडौन शहर और करौली शहर के बाजार का दौरा कर जन अनुशासन पखवाड़े का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
ADGP ने कोरोना महामारी का लिया फीड बैक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुनील दत्त ने बताया, राजस्थान में कोरोना महामारी का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, जो लोगों के लिए संकट का समय बना हुआ है. इसके लिए राजस्थान सरकार ने कई सारे दिशा-निर्देश दिए हैं और उन्हीं आदेशों को जिला प्रशासन लागू करवाएगा. आदेशों की शत-प्रतिशत पालना हो और आमजन भी शत प्रतिशत पालना करे, तभी हमारी जो लड़ाई है कोरोना के खिलाफ, उसे जीत पाएंगे. उसके बारे में जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग, एसपी मृदुल कच्छावा, एएसपी प्रकाश चन्द्र सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से फीडबैक लिया है.
यह भी पढ़ें:बेखौफ बदमाश! पुलिस कांस्टेबल की बेरहमी से हत्या के बाद महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने बताया, करौली जिले में अनुशासन पखवाड़े की और कोविड गाइडलाइन की पालना लगभग अच्छे तरीके से हो रही है. अगर उसमें भी छोटी मोटी कमियां रह गई हैं तो उन कमियों को दूर किया जाएगा. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने जिले में सिपाहियों की कमी के सवाल पर बताया, अभी तो जितनी सिपाहियों की व्यवस्था है. समय के साथ उन सिपाहियों की व्यवस्थाओं से ही निपटना होगा. क्योंकि राजस्थान में सब जगह हालात अच्छे नहीं हैं. कोरोना महामारी से निपटने के बाद सिपाहियों की कमियों को दूर किया जाएगा.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से कोरोना महामारी का फीडबैक लेने के बाद शहर के दौरे पर निकले और प्रमुख चौराहों पर जाकर गाइडलाइन की पालना का जायजा लिया. इस दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.