करौली.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो करौली ने शुक्रवार को जिले के हिंडौन सिटी में रिश्वतखोर तकनीकी सहायक अभियंता और तकनीकी असिस्टेंट को कृषि बिल राशि को कम करने की एवज में 8000 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
अमर सिंह, डीएसपी एसीबी करौली ACB करौली पुलिस उपाधीक्षक अमर सिंह मीणा ने बताया कि परिवादी संतोष अग्रवाल पुत्र बाबूलाल जाति महाजन उम्र 48 साल निवासी दिलसुख की टाल के पास सिलोतीपुरा ने परिवाद दर्ज करवाया कि उसकी पत्नी के नाम कृषि कनेक्शन और एक अन्य कृषि कनेक्शन था, जिससे वह पूर्व में किराए से पानी लेता था, लेकिन दोनों कनेक्शनों में जलस्तर नीचे गिर जाने से करीब 3 साल से दोनों ही कनेक्शन अनुपयोगी होने के बाद भी कनेक्शनों के बिल में मीटर रीडिंग से ज्यादा रीडिंग के हिसाब से बिल निकाल कर परिवादी से रिश्वत की मांग की जा रही थी और कहा जा रहा था कि उनके बिलों को संशोधित कर दिया जाएगा और संशोधित करने और आगामी 4 माह के बिल 1500 रुपए के हिसाब देने की बात कही गई, जिस पर 1000 रुपए प्रति माह के हिसाब से बिल देने की बात पर सहमति बनी.
यह भी पढ़ेंःसदन में जनप्रतिनिधियों ने उठाए क्षेत्रीय मुद्दे, कटारिया ने पूछा- गौसंरक्षण के लिए क्या कर रही सरकार
दोनों कृषि कनेक्शनों के 4 माह के 8000 रुपये की मांग की गई और पूर्व के पेंडिंग बिल को जमा कराने के बाद ही रिश्वत राशि लेने पर सहमति बनी. इस पर शुक्रवार को परिवादी से पूर्व का बिल जमा करवाकर 19 फरवरी 2021 को तय हुई रिश्वत राशि 8 हजार रुपये को कार्यालय सहायक अभियंता प्रथम जेवीवीएनएल हिंडौन से परिवादी से प्राप्त कर अपनी मोटरसाइकिल की डिक्की में रखने पर आरोपी तकनीकी सहायक अभियंता शिवकेश मीणा पुत्र जगराम मीणा उम्र 38 वर्ष जाति मीणा निवासी जचैड़ी और उसके सहयोगी रविंद्र पुत्र नवल सिंह जाटव जाति जाटव को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. रविंद्र सिंह तकनीकी असिस्टेंट के पद पर कार्यरत था, जिसका अभी परिवीक्षा काल चल रहा है. मौके पर कार्रवाई करते हुए पूछताछ जारी है, अन्य कर्मचारियों की तलाश की जा रही है. कार्रवाई के दौरान अमर सिंह मीणा उपाधीक्षक पुलिस, बृजेश कुमार रीडर, श्याम सिंह कांस्टेबल, कपिल सिंह कांस्टेबल, केशव सिंह कांस्टेबल, भूपेंद्र सिंह कांस्टेबल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.