भोपालगढ़ (जोधपुर). देश मे कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन चल रहा है. इसकी वजह वजह से प्रभावित हुए गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए कस्बे सहित क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के भामाशाहों और समाजसेवियों में उनकी मदद की होड़ सी मची हुई है. हर कोई अपने-अपने स्तर पर इन लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को जिले के युवाओं ने अनूठी पहल करते हुए कस्बे में जरूरतमंद लोगो के लिए बुंदी (नुकती) और नमकीन किट वितरित किए. साथ ही माली नवयुवक मंडल भोपालगढ़ ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 51 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करे हैं.
युवा सामाजिक कार्यकर्ता महेन्द्र प्रताप देवड़ा ने बताया कि, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति जिला समन्वयक शिवकरण सैनी की अगुवाही में जिले के युवा घर-घर जाकर जरुरतमंदों को राशन सामंग्री बाटेंगे. वहीं,युवा सामाजिक कार्यकर्ता हेमसिंह सोलंकी ने बताया कि, युवा नेता शिवकरण सैनी की अगुवाई में बुधवार को गरीबों, असहायों के साथ ही वैलनेस सेंटरों पर रहने वाले लोगों के लिए पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के लिए उनके साथियों ने नुकती के व्यंजन और नमकीन आदि बनाकर वितरित कर रहे हैं.
पढ़ेंःजयपुर में केंद्र से आई टीम ने लिया कोरोनाग्रस्त इलाकों का जायजा
इस अवसर पर जयप्रकाश देवड़ा, पेमाराम भाटी, माली संस्थान के पूर्व अध्यक्ष पंचराम सोलंकी, जीवनराम सोलंकी, महेंद्र प्रताप देवड़ा, नवयुवक मंडल के महेंद्र सोलंकी, कोषाध्यक्ष सगराम देवड़ा, बंसीलाल देवड़ा, राजाराम देवड़ा, समाजसेवी ज्ञानचंद मुणोत, श्यामलाल सैनी, किशोर सोलंकी, रामनिवास सोलंकी और हेमसिंह सैनी आदि कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग किया.