जोधपुर.राजस्थान पुलिस में आप ने महिलाओं को ड्यूटी करते और कानून व्यवस्था संभालते हुए तो देखा होगा. महिलाएं भी वर्तमान समय में पुरुषों की तरह ही डटकर पुलिस विभाग में ड्यूटी करती हुई दिखाई देती है. महिलाओं को लेकर राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जिला स्तर पर शिशु केंद्र बनाने के निर्देश दिए गए थे.
इसी क्रम में जोधपुर के रातानाड़ा स्थित पुलिस लाइन में भी शिशु केंद्र बनाया गया है, जहां ड्यूटी पर जाने वाली महिलाएं निसंकोच होकर अपने बच्चों को शिशु केंद्र में छोड़कर आराम से ड्यूटी कर सकेगी. ड्यूटी पर जाने वाली महिलाएं पुलिस लाइन पर बने शिशु केंद्र में अपने बच्चों को छोड़कर ड्यूटी कर सके और बच्चों की अच्छी तरह से देखभाल हो जिसके लिए जोधपुर के शिशु केंद्र में एक महिला हेड कांस्टेबल और 2 महिला कांस्टेबल को लगाया गया है, जोकि शिशु केंद्र में आने वाले बच्चों का अपने बच्चों की तरह ख्याल रखती है.
पढ़ें-भरतरपुरः पुलिसकर्मियों पर बजरी माफिया के लोगों ने की फायरिंग, ट्रक से कुचलने का किया प्रयास
पुलिस लाइन में बने शिशु केंद्र में लगी महिला हेड कांस्टेबल पुखराज का कहना है, कि वे लोग अपने बच्चों की तरह महिला कांस्टेबलों के बच्चों की देखभाल करती है. यहां आने वाले सभी बच्चों की रजिस्टर में एंट्री की जाती है और उन्हें वापस अपने पेरेंट्स को ही सुपुर्द किया जाता है. जोधपुर के पुलिस लाइन पर बने शिशु केंद्र में बच्चों के लिए झूले, खिलौने टीवी, वाटर कूलर, बिस्तर इत्यादि की व्यवस्था की गई है. यहां आने वाले बच्चे एक अच्छे वातावरण में रहे, जिसके चलते यह सुविधाएं की गई है. महिलाओं की देखभाल करने वाली हेड कांस्टेबल ने बताया कि ड्यूटी पर जाने से पहले महिलाएं अपने बच्चों को यहां पर छोड़कर जाती है और उनके खाने-पीने का सामान भी देकर जाती है.