भोपालगढ़ (जोधपुर). कोरोना वायरस सात फेरों में भी रोड़ा बन गया है. देश और प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने और राज्य और केंद्र सरकार की एडवाइजरी की पालना के चलते एहतियातन भोपालगढ़ सहित जिले में 14 अप्रैल तक होने वाले करीब 500 से अधिक शादी समारोह स्थगित हो चुके हैं.
वहीं, इस दरमियान जिन घर-परिवारों में शादी होनी है, उनके द्वारा मेहमानों को सोशल मीडिया और फोन के जरिए समारोह स्थगित किए जाने की सूचना दी जा रही है. अकेले भोपालगढ़ उपखंड में ही दो अप्रैल को प्रस्तावित 50 से ज्यादा शादियां स्थगित हो चुकी हैं या इनका आयोजन बहुत छोटे स्तर पर किया जाएगा.
पढ़ेंःचैत्र दुर्गाष्टमी पर करें मां महागौरी की उपासना, विवाह संबंधी समस्याएं होंगी दूर
ग्रामीणों ने बताया कि उनके घरों में शादियों का कार्यक्रम पूर्ण रूप से आगे खिसका दिया गया है. शादी के बंधन में बंधने वाले किशोर ने बताया कि शादी का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. अब आगे ही देश में व्यवस्था सही होगी तब शादी करेंगे.
कोरोना वायरस की देशव्यापी लॉकडाउन में आम जनता भी अब सहयोग करने लगी है. साथ ही कई ग्रामीणों की मृत्यु होने पर भी 12 दिन ग्रामीण इलाकों में चलने वाले विभिन्न कार्यक्रम भी कोरोना वायरस के लॉक डाउन के तहत बंद हो गए हैं. वहीं हरिद्वार अस्थियां विसर्जन का कार्यक्रम भी ग्रामीणों ने बंद कर दिया है.