फलोदी (जोधपुर). बाप थाना क्षेत्र के टेकरा गांव में सात साल की मासूम को दो व्यक्ति उठा कर ले गए. गनीमत यही रही कि उसके साथ खेलने वाले बच्चों ने समय पर ग्रामीणों को सूचना दे दी. जिससे बच्ची को बचा लिया गया. आरोपी शराब के नशे में बताए जा रहे थे. घटना के बाद ग्रामीणों में काफी रोष है. ग्रामीणों ने आरोपियों की पहचान भी कर ली है. इसके बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट अपहरण सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में टीमें भेजी हैं.
थानाधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित ने बताया कि एक महिला ने बाप थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 20 अक्टूबर को शाम लगभग 6 बजे उसकी 7 साल की पुत्री गांव में बने मंदिर के पास अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी, तभी टेकरा निवासी जेठाराम पुत्र केवलराम मेघवाल और हीराराम पुत्र बुधाराम उसकी पुत्री को जबरन उठाकर जेठाराम के घर ले गए.
पढ़ेंःअलवरः बहरोड़ में चोरों के हौसले बुलंद, नहीं कर पाई चोरी तो कर दी फायरिंग
जिसके बाद साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने मासूम के घर जाकर दादा को घटना के बारे बताया. वारदात के समय अधिकांश ग्रामीण खेतों में गए हुए थे. मासूम के दादा घर पर थे. इसके बाद दादा और ग्रामीण टेकरा में जेठाराम के घर गए. वे जेठाराम के घर पहुंचे तब उसकी बच्ची की रोने की आवाज आ रही थी. दरवाजा खोलने को कहा, लेकिन बदमाशों ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर दरवाजा तोड़ दिया, लेकिन आरोपियों ने कहा कि अंदर आए तो बच्ची को खत्म कर देंगे. बदमाशों ने बच्ची के गले पर चाकू रख दिया, लेकिन ग्रामीणों ने हिम्मत नहीं हारी और बदमाशों को डराया.
पढ़ेंःजयपुर में IPL सट्टे की सबसे बड़ी कार्रवाई, 4.19 करोड़ रुपए कैश बरामद, नोट गिनने वाली मशीनें भी पकड़ी
जिसके बाद बदमाश भी इतने सारे ग्रामीणों को एक साथ देखकर आरोपी चाकू दिखाते हुए भाग गए. हालांकि, ग्रामीणों उनका पीछा किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए. घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद मौका मुआयना किया गया. आरोपी पुलिस की भी पकड़ में नहीं आए. जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया. ग्रामीणों ने जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की है.