बिलाड़ा (जोधपुर). क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पांच दिन पहले मेड़ता-सोजत मेगा हाइवे से गुजर रहे एक ट्रेलर को अज्ञात लुटेरों ने जैतारण के पास रोक कर लूट की वारदात को अंजाम दिया और ट्रेलर चालक की हत्या कर दी. बाद में शव को जमीन में गाढ़ कर ट्रेलर लेकर फरार हो गए.
इतना ही नहीं अज्ञात लुटेरों ने चावल से भरे ट्रेलर से चावल के कट्टे खाली कर ट्रेलर को जयपुर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-112 के रेल्वे क्रासिंग के पास छोड़ दिया. सड़क किनारे खाली खड़े ट्रेलर की सूचना पर बिलाड़ा पुलिस ने मंगलवार को ट्रेलर को अपने कब्जे में लिया. जानकारी के अनुसार ट्रेलर चालक आमीन एक सप्ताह पहले करीब 20 लाख के चावल के कट्टों से भरा ट्रेलर लेकर काडला पोर्ट गुजरात के लिए एक अन्य ट्रेलर के साथ रवाना हुआ.
पढ़ेंःकोरोना टेस्ट नहीं होने से नाराज युवक टंकी पर चढ़ा...फिर शुरू हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा
रविवार रात मेड़ता-सोजत मेगा हाइवे के जैतारण के पास साथ चल रहे ट्रेलर में खराबी होने के कारण जैतारण से पहले ही उसका साथ छुट गया और दोनों चालक और ट्रेलर अलग-अलग हो गए. ऐसे में एक ट्रेलर काडला पहुंच गया, लेकिन दूसरा ट्रेलर काडला नहीं पहुंचने पर मालिक ने GPRS की मदद से रास्ते में लापता हुऐ ट्रेलर की जानकारी जुटानी शुरु की. जिसके बाद लापता ट्रेलर की लोकेशन पाली जिले से गुजर रहे मेड़ता-सोजत मेगा हाइवे जैतारण के पास की आई.