राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: चावल से भरे ट्रेलर के साथ लूट का मामला, 5 दिन बाद मिला चालक का शव

जोधपुर के बिलाड़ा में 5 दिन पूर्व अज्ञात लुटेरों ने एक ट्रेलर चालक के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद उसकी हत्या कर शव को जमीन में गाड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

लुटेरों ने की ट्रेलर चालक की हत्या, Robbers killed trailer driver
पुलिस ने शव किया बरामद

By

Published : Aug 12, 2020, 8:48 PM IST

बिलाड़ा (जोधपुर). क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पांच दिन पहले मेड़ता-सोजत मेगा हाइवे से गुजर रहे एक ट्रेलर को अज्ञात लुटेरों ने जैतारण के पास रोक कर लूट की वारदात को अंजाम दिया और ट्रेलर चालक की हत्या कर दी. बाद में शव को जमीन में गाढ़ कर ट्रेलर लेकर फरार हो गए.

इतना ही नहीं अज्ञात लुटेरों ने चावल से भरे ट्रेलर से चावल के कट्टे खाली कर ट्रेलर को जयपुर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-112 के रेल्वे क्रासिंग के पास छोड़ दिया. सड़क किनारे खाली खड़े ट्रेलर की सूचना पर बिलाड़ा पुलिस ने मंगलवार को ट्रेलर को अपने कब्जे में लिया. जानकारी के अनुसार ट्रेलर चालक आमीन एक सप्ताह पहले करीब 20 लाख के चावल के कट्टों से भरा ट्रेलर लेकर काडला पोर्ट गुजरात के लिए एक अन्य ट्रेलर के साथ रवाना हुआ.

पढ़ेंःकोरोना टेस्ट नहीं होने से नाराज युवक टंकी पर चढ़ा...फिर शुरू हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा

रविवार रात मेड़ता-सोजत मेगा हाइवे के जैतारण के पास साथ चल रहे ट्रेलर में खराबी होने के कारण जैतारण से पहले ही उसका साथ छुट गया और दोनों चालक और ट्रेलर अलग-अलग हो गए. ऐसे में एक ट्रेलर काडला पहुंच गया, लेकिन दूसरा ट्रेलर काडला नहीं पहुंचने पर मालिक ने GPRS की मदद से रास्ते में लापता हुऐ ट्रेलर की जानकारी जुटानी शुरु की. जिसके बाद लापता ट्रेलर की लोकेशन पाली जिले से गुजर रहे मेड़ता-सोजत मेगा हाइवे जैतारण के पास की आई.

मंगलवार को ट्रेलर मालिक और चावल एक्सपोर्ट करने वाले कंपनी के कर्मचारी जैतारण थाने पहुंचे और ट्रेलर की तलाश में जुट गए. जिसके बाद सूचना मिली कि बिलाड़ा थाना क्षेत्र के जयपुर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के रेल्वे क्रासिंग के पास एक खाली ट्रेलर लवारिस हालत में पड़ा मिला, जिसे बिलाड़ा पुलिस ने जब्त किया है.

पढ़ेंःश्रीगंगानगर : भीमराव अंबेडकर कॉलेज में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम, तैयारियां शुरू

ट्रेलर मालिक और कंपनी के कर्मचारियों ने बिलाड़ा थाने पहुंच चावल भरे ट्रेलर की लूटपाट का मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद बिलाड़ा और जैतारण पुलिस लापता चालक और चावलों से भरे कट्टों की तलाश में जुटी हुई थी. जैतारण और बिलाड़ा कस्बे के बीच पड़ने वाले गरनिया गांव के पास मंगलवार रात को जैतारण पुलिस को जमीन में आधा गाड़ा हुआ शव मिला.

जिसकी शिनाख्त चावल भरे ट्रेलर चालक अमीन में हुई. जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने शव का जैतारण अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. फिल्हाल बिलाड़ा और जैतारण पुलिस चालक की हत्या और लूटपाट की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details